Free Fire MAX भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा सबसे ज्यादा खेला जाता है और इस शूटिंग बैटल रॉयल गेम में उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग प्रकार के मोड्स मिल जाते हैं। आपको बता दें कि रैंक पुश करने के लिए क्लैश स्क्वाड का मोड मिल जाता है। रैंक पुश करके टियर को अर्जित कर सकते हैं और खिलाड़ियों को मजेदार आयटम्स मिलते रहते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम रैंक पुश करने को लेकर 3 सबसे बेहतर तरीके को लेकर सुझाव देने वाले हैं।

ये भी पढ़े: IND vs ENG: इन 3 खिलाड़ियों ने पहले ही मैच में मचाई धूम, टीम इंडिया ने अंग्रेजो को औकात दिखाई

#) तगड़े कैरेक्टर्स उपयोग करें

रैंक पुश करने के मामले में खिलाड़ियों को तगड़े कैरेक्टर्स का उपयोग करना होगा और फिर खिलाड़ियों को इन-गेम अच्छे कैरेक्टर्स के विकल्प मिल जाते हैं। इनको चुनकर मैदान पर तगड़ा प्रदर्शन कर पाएंगे। ताकत के आधार पर कैरेक्टर्स का चुनाव करें और रैंक पुश कर सकते हैं।

#) ताकतवर गन्स चुने

Free Fire MAX में खिलाड़ियों को बेहतरीन गन्स के विकल्प मिल जाते हैं। इनका उपयोग करके मैदान पर तगड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं। इस वजह से खिलाड़ियों को ताकतवर गन्स का चयन करना चाहिए। प्लेयर्स मैदान पर जाकर अच्छी स्टैट्स वाली गन्स को चुन सकते हैं और रैंक पुश कर सकते हैं।

#) टीम के साथ गेम खेले

इस शूटिंग बैटल रॉयल गेम में उपयोगकर्ताओं को टीम के साथ खेलने का विकल्प देखने को मिल जाता है। इस वजह से खिलाड़ियों को रैंक पुश करते समय पहचान वाले खिलाड़ियों के साथ खेलना होगा, जोकि नॉक होने पर खिलाड़ियों की मदद करते रहते हैं। यह रैंक पुश करने में काफी फायदेमंद होता है।

डिस्क्लेमर: रैंक पुश करने को लेकर लेखक ने अपने आधार पर राय दी है।

ये भी पढ़े: ICC Champions Trophy: जर्सी कांड को लेकर BCCI ने आधिकारिक रूप से दिया बयान, अटकलों को मिला जवाब