Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी की थी। आपको बता दें कि 30 दिसंबर 2022 को पंत का कार से भयानक एक्सीडेंट हो गया था। इस वजह से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया लेकिन उनकी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं।
गैरतलब है कि कई मोमेंट्स देखने को मिलते हैं, जहां ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोट की वजह से झुझते हुए दिखाई देते हैं। हालिया में बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से बाजी मारते हुए टीम इंडिया को शिकस्त दी। दरअसल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) सीजन 18 के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं। BCCI ने कुछ ही घटों पहले आधिकारिक रूप से टी20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया लेकिन पंत को जगह नहीं मिली। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 बड़े कारणों को लेकर चर्चा करेंगे।
3) युवाओं को मौका देना जरूरी
बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी में आधिकारिक रूप से BCCI ने सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह दी थी लेकिन तगड़ा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे। इस वजह टी20 सीरीज में युवाओं को जगह मिली है, जोकि अपनी काबिलियत का प्रदर्शन करते हुए टी20 सीरीज में छाप छोड़ेंगे, जोकि उनके भविष्य के लिए फायदेमंद साबित होगा।
2) बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद आराम जरूरी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने हालिया टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। साथ ही टेस्ट सीरीज खेलने के बाद में खिलाड़ियों को आराम देना जरूरी होता है। इस वजह से चयनकर्ताओं के द्वारा ऋषभ पंत को आराम देने का निर्णय लिया, जोकि काफी सही होगा।
1) Rishabh Pant का टी20 में चोटिल होना भारतीय टीम को पड़ता महंगा
अगर चयनकर्ताओं के द्वारा भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया में जगह मिलती, तो यह फैसला गलत होता, क्योंकि अगर टी20 के दौरान चोटिल होने के चांस ज्यादा होते हैं। अगर गंभीर चोट लगती तो वो आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाते, जोकि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर होती।
डिस्क्लेमर: Rishabh Pant को नहीं चुने जाने को लेकर लेखक ने अपनी राय के आधार पर कारणों को लेकर चर्चा की है।