IND vs ENG: बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 के दौरान टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) गंभीर चोट की वजह से मैच को छोड़कर सीधे हॉस्पिटल गए थे। यह भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और फैंस के लिए बहुत बुरी खबर है। आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Engalnd Cricket Team) पांच मुकाबलों की टी20 और तीन मुकाबलों की वन्डे सीरीज खेलने के लिए भारतीय दौरे पर आ रही हैं।

ये भी पढ़े: BIGG BOSS 18: शो के हीरो और हीरोइन का हुआ एलिमिनेशन, फाइनल सप्ताह में रोजाना होगा इविक्शन

22 जनवरी 2025 से लेकर 2 फरवरी 2025 के बीच सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टी20 सीरीज खेली जाएंगी। उसके तुरंत बाद 6 फरवरी से लेकर 12 फरवरी के बीच तीन मुकाबलों की वन्डे सीरीज खेली जाएंगी। टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिट की गंभीर चोट की वजह से चले गए थे। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 बड़े कारण बताने वाले हैं कि क्यों इंग्लैंड के खिलाफ Jasprit Bumrah नहीं खेलेंगे।

3) जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट नुकसानदायक होगा

बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान Jasprit Bumrah को गंभीर चोट लग गई थी जिस वजह से वो बीच मैच को छोड़कर सीधे अस्पताल के लिए रवाना हो गए थे। अगर वो चोट की वजह से रिकवर नहीं कर पाते हैं तो उनका रिप्लेसमेंट काफी नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हो जाएंगी।

2) चैंपियंस ट्रॉफी में तगड़ा प्रदर्शन करने के लिए आराम देना आवश्यक

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीन वन्डे सीरीज खेली जाएंगी, जिसका आखिरी मुकाबला 12 फरवरी 2025 को होगा। साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीमें 19 फरवरी से पहले दुबई पहुंच जाएंगी। इस वजह से ODI में बीना रिकवरी के जसप्रीत बुमराह खेलते हैं, तो चैंपियंस ट्रॉफी में काफी नुकसान होगा। इस वजह से उन्हें आराम की शक्त जरूरत है, जिससे ICC में तगड़ा प्रदर्शन कर पाएंगे।

1) Jasprit Bumrah को चोट से उभरने की जरूरत

इंग्लैंड बनाम भारत के बीच वन्डे सीरीज के लिए दिग्गज खिलाड़ियों का चयन होगा। दरअसल, सूत्रों से खबर मिल रही है कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में ODI सीरीज खेली जाएंगी। इस वजह से अजित अगरकर और सिलेक्टर्स ने Jasprit Bumrah को चोट से उभरने का समय देना चाहिए, जोकि टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद होगा।

ये भी पढ़े: Free Fire MAX में मुफ्त डायमंड्स पाने के 3 सबसे लेटेस्ट तरीके जिन्हें आपको जरूर आजमाना चाहिए