BIGG BOSS सीजन 18 का समापन हो गया है और शो के विजेता का ऐलान होने के बाद सोशल मीडिया पर सुनामी आ चुकी हैं। आपको बता दें कि सीजन 18 सबसे आकर्षक का केंद्र रहा, क्योंकि नेशनल टीवी में सदस्यों ने लोगों का भरपूर अंदाज में मनोरंजन किया। बीते दिन विजेता की घोषणा होने के बाद इंटरनेट पर अलग-अलग प्रकार की चीजें सामने देखने को मिल रही है, जिसने लोगों को सबसे ज्यादा चौंकाया है। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 चौंकाने वाली चीजों को लेकर बात करेंगे, जिसके बारे में दर्शकों को जरूर जानना चाहिए।
3) पैसे देकर मीडिया के माध्यम से सदस्य को अच्छा दिखाया
BIGG BOSS 18 को लेकर अलग-अलग प्रकार की खबरे वायरल हो रही है। समर्थन करने वाले लोगों और मीडिया के बीच जोरदार डिबेट देखने को मिली थी। पूरी मीडिया के द्वारा करणवीर मेहरा को अच्छा दिखाया जा रहा था और बाकि सदस्यों को बुरा दिखाया जा रहा था। इस वजह से एलवीश ने पैसे देकर प्रोमोशन करने वाली मीडिया का दावा किया, जोकि BIGG BOSS 18 में सरासर गलत हुआ।
2) टीआरपी के लिए सदस्य को किया इस्तेमाल
पिछले कुछ सीजन से यूट्यूबर्स, कंटेंट क्रिएटर्स और एक्टर्स देखने को मिल रहे हैं। हमें अच्छे से जानकारी थी कि इससे पहले बिग बॉस को बायकॉट किया जा रहा था। यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर्स की एंट्री से जियो सिनेमा की टीआरपी दोगुना हुई है लेकिन हालिया सीजन में रजत दलाल को टीआरपी के लिए इस्तेमाल किया और आखिरी मोके पर बिग बॉस ने सदस्य को बाहर निकाला, जिसका बॉयकॉट दोबारा हो रहा है।
1) समर्थन के गलत बयान से बिग बॉस ने लिया पसंदीदा सदस्य का पक्ष
BIGG BOSS 18 को लेकर रजत दलाल को बड़े सुपरस्टार्स का समर्थन मिल रहा था। ग्रैंड फाइनल के एक दिन पहले रजत के समर्थन में एलवीश यादव आए थे जिन्होंने मीडिया की पोल खोल दी थी और बिग बॉस को चेतावनी दी थी कि लोकप्रिय सदस्य को क्यों बुलाते हैं। इस वजह से बिग बॉस ने पसंदीदा सदस्य का पक्ष लिया और नतीजा भी हमें वैसा ही देखने को मिला।