Aishwarya Rai - Abhishek Bachchan : बात करे फिल्म इंडस्ट्री के बच्चन परिवार की तो आज किसी पहचान का मोहताज नहीं। फिर चाहे कोई प्रोफेशनल काम हो या पर्सनल जिंदगी किसी न किसी बात को लेकर यह परिवार हमेशा सुर्खियों में बना ही रहता है। आज अभिषेक बच्चन (ABHISHEK BACHCHAN) और ऐश्वर्या (AISHWARYA RAI) के रिश्ते को लेकर कई खबरें सोशल मीडिया में फैल रही है.
लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक समय ऐसा था जब ऐश्वर्या को लेकर अभिषेक बच्चन (ABHISHEK BACHCHAN) ने अपने पिता को ही गलत साबित कर दिया था, आज हम आप को याद दिलाते है कि ऐसा क्या हुआ जब अभिषेक ने अपने पिता को गलत ठहरा दिया था। आइये जानते है....
ABHISHEK ने ठहराया पिता को गलत
आज के समय अभिताभ बच्चन (AMITABH BACHCHAN) के टॉक शो 'अनफॉरगेटेबल टूर' का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। यह इंटरव्यू साल 2008 का है, जिसमें पहली बार अभिषेक बच्चन (ABHISHEK BACHCHAN), अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय एक साथ नजर आए। उनके फैंस के द्वारा उनका यह शो बहुत अधिक पसंद किया गया। इस शो में अभिषेक और ऐश्वर्या गेस्ट के रूप में नजर आए, जिनसे अभिताभ बच्चन ने कई सवाल पूछे।
इसी बीच अभिताभ बच्चन (AMITABH BACHCHAN) ने ऐश्वर्या राय (AISHWARYA RAI) से एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिसके जवाब में शायद वह खुद ही कंफ्यूज थे। उन्होंने ऐश्वर्या के उत्तर को गलत साबित करते हुए उसका जवाब दिया, लेकिन इस शो में अभिषेक भी मौजूद थे और वह यह नहीं देख सके। अभिषेक ने अभिताभ को गलत करार देते हुए ऐश्वर्या के जवाब को सही ठहराया, साथ ही उन्हें उनकी गलती का भी एहसास दिलाया।
क्या रहा अमिताभ - अभिषेक का पूरा मामला
दरअसल इस शो का पूरा मामला कुछ ऐसा था, कि यह सवाल एक दूसरे के बारे में ही थे। जी हां अभिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन (ABHISHEK BACHCHAN) और ऐश्वर्या राय (AISHWARYA RAI) को पहले ही बता दिया था कि वह उन दोनों से एक दूसरे को लेकर ही सवाल करेंगे। इसके बाद उनके सवालों का सिलसिला जारी हुआ, जिसमें उन्होंने अभिषेक से सवाल किया कि आखिर ऐश्वर्या को 'मिस वर्ल्ड: का खिताब कब मिला।
हालांकि अभिषेक बच्चन (ABHISHEK BACHCHAN) ने इस सवाल का जवाब बिल्कुल सही दिया, उसके तुरंत बाद अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या से सवाल किया कि आखिर अमिताभ बच्चन और अभिषेक एक साथ कितनी फिल्मों में नजर आ चुके है। ऐश्वर्या ने उनके जवाब का उत्तर देते हुए बताया कि पांच फिल्में, अभिताभ बच्चन शायद इस सवाल में खुद ही कंफ्यूज थे, उन्होंने ऐश्वर्या के सवाल को गलत ठहराते हुए बताया कि उन दोनों ने चार फिल्में एक साथ की है।
ABHISHEK BACHCHAN ने अपने पिता को ठहराया गलत
इस बीच ऐश्वर्या के साथ अभिषेक बच्चन (ABHISHEK BACHCHAN) भी मौजूद थे, उन्होंने तुरंत अपने पिता को गलत ठहराते हुए बताया कि उन दोनों ने चार नहीं बल्कि पांच फिल्में ही एक साथ की है। इसके बाद उन्होंने अपने पिता को उन फिल्मों के नाम भी बताए, जैसे 'एक अजनबी', 'बंटी और बबली', 'सरकार', 'कभी अलविदा ना करना', 'सरकार राज', और 'एक अजनबी', में दोनों साथ-साथ काम कर चुके हैं।
हालांकि 'बंटी और बबली' फिल्म का हिट गाना 'कजरारे कजरारे' जिसमें अभिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने एक साथ काम किया है, उनके इस गाने को दर्शकों ने बहुत अधिक पसंद भी किया था।
READ MORE : AISHWARYA RAI और BACHCHAN परिवार के बीच अनबन की अफवाहे पर भड़की सिमी ग्रेवाल, सोशल मीडिया पर लगाई फटकार