AFG vs SA Highlights: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बीते 21 फरवरी को साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। इस मैच की अगर बात करें तो अफ्रीकी टीम ने 107 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया। पहले बैटिंग करते हुए तेम्बा बवुमा की टीम ने 300 से अधिक का स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में अफगान टीम 208 रन बनाकर सिमट गई। इस मैच (AFG vs SA Highlights) के बारे में आगे हम विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

AFG vs SA Highlights: साउथ अफ्रीका की बैटिंग का ऐसा रहा हाल

AFG vs SA Highlights

कराची के मैदान पर शुक्रवार को अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम आमने-सामने थी। इस मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने आई इस टीम ने अपना पहला विकेट 28 के स्कोर पर गंवाया। ओपनर टोनी डे जॉर्जी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

हालांकि इसके बाद कप्तान तेम्बा बवुमा ने 58, रासी वान डर डूसेन ने 52 और एडेन मारक्रम ने 52 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरे छोड़ पर खड़े सलामी बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका। बाएं हाथ के बैटर ने 106 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 103 रन बनाए।

AFG vs SA Highlights: अफगानिस्तान को मिली करारी शिकस्त

साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 315 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने आई अफगान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर रहमानुल्ला गुरबाज 10, इब्राहिम जादरान 17, सेदिकुल्ला अटल 16 रन बनाकर चलते बने।

वहीं कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी भी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इस दौरान एक छोड़ पर रहमत शाह डटे रहे। अनुभवी बल्लेबाज ने अकेले ही लड़ाई लड़ी और आउट होने से पहले 92 बॉल पर 90 रन जड़े। हालांकि अफगानिस्तान टीम के लिए ये काफी नहीं था। आखिर में यह टीम 43.3 ओवर में 208 रन बनाकर ढेर हो गई।

Read More Here:

Mahakumbh 2025: तकरीबन 57 करोड़ लोग लगा चुके हैं संगम में डुबकी, 14 कुंभ स्पेशन ट्रेन चलाई गई, पढ़ें पूरी रिपोर्ट