IRANI CUP : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चल रहे ईरानी कप (IRANI CUP) में मुंबई के सरफराज खान (SARFARAZ KHAN) के दोहरे शतक के बाद शेष भारत के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन ने भी एक बेहतरीन पारी खेलकर सबका ध्यान आकर्षित किया। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेली गई इस पारी में ईश्वरन ने 151 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 117 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया और अपनी टीम को मजबूत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शुरुआत में जल्दी विकेट गिरे
हालांकि, शुरुआत में बात करे तो भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) सिर्फ नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद साई सुदर्शन (32) और देवदत्त पडिक्कल (16) भी जल्दी ही आउट हो गए। इस मुश्किल समय में, ईश्वरन ने एक छोर को संभाले रखा, जिससे टीम को स्थिति को सुधारने का अवसर मिला।
रोमांचक मोड पर मैच
IRANI CUP के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक, शेष भारत ने चार विकेट खोकर 289 रन बना लिए हैं। ईश्वरन की कड़ी मेहनत और धैर्य के साथ, ध्रुव जुरेल ने भी 30 रन बनाकर क्रीज पर अपनी जगह बनाई। शेष भारत अभी मुंबई से 248 रन पीछे है, लेकिन उनकी पारी के चलते मैच में उनकी स्थिति मजबूत होती दिख रही है।
READ MORE : MOHAMMED SHAMI ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर होने की अफवाहों का किया खंडन, कहा - ऐसी झूठी अफवाह आती रहेंगी