Air India: अगर आप भी प्लेन में सफर करने के सपने देखते हैं, मगर टिकट के ऊंचे दाम आपके हौसले पस्त कर देते हैं तो एयर इंडिया (Air India) आपके लिए नई सौगात लेकर आया है। दरअसल इसके मुताबिक आप महज 1499 रुपये में हवाई यात्रा का आनंद ले सकेंगे।

टाटा के एयर इंडिया द्वारा यह ऑफर लाया गया है। कितने दिनों के लिए यह ऑफर लागू होगा वह कब तक आप इस सेल का लाभ उठा सकेंगे, आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से जानने वाले हैं।

Air India: महज 1499 रुपये में उठाएं हवाई यात्रा का लाभ

Air India

एयर इंडिया के इस ऑफर के मुताबिक यात्रियों को सस्ते दामों में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स में यात्रा करने का मौका मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की ओर से डोमेस्टिक रूट पर इकोनॉमी क्लास में केवल 1499 रुपये देकर यात्रा करने का लाभ दिया जा रहा है।

वहीं प्रीमियम इकॉनमी का टिकट 3,749 रुपये से शुरू होगा। बिजनेस क्लास में टिकट 9,999 रुपये से शुरू हो रहा है। इंटरनेशनल रूट पर रिटर्न टिकट 12,577 रुपये में यात्रा की जा सकती है। एयरलाइन प्रीमियम कैटगरी में 16,213 रुपये और बिजनस क्लास में 20,870 रुपये में अंतरराष्ट्रीय यात्रा का मौका मिलेगा।

Air India: महज इतने दिनों तक ही रहने वाला है ये ऑफर

बता दें कि एयर इंडिया के इस सेल का नाम नमस्ते वर्ल्ड सेल है। हालांकि केवल 6 फरवरी तक ही आप इस ऑफर का लाभ उठा पाएंगे। इस सेल के तहत यात्रियों को 12 फरवरी से 31 अक्टूबर तक हवाई यात्रा का लाभ मिलेगा।

Read More Here:

Amrit Udyan: दिल्ली में आम जनता के लिए खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्दान, केवल इसी समय जा सकेंगे घूमने, यहाँ पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Ashneer Grover ने सलमान खान पर फिर किया वार, बॉलीवुड स्टार को कहा "कायर", तो भड़की उर्फी जावेद, जानिए क्या है पूरा मामला