Amazon : आजकल जिसे देखो वही ऑनलाइन बिजनेस करने के बारे में सोच रहा है। ऑनलाइन होने से प्रत्येक काम बहुत ही आसान हो गया है, फिर चाहे बात ऑनलाइन शॉपिंग की हो रही हो, ऑनलाइन बिजनेस की, या फिर किसी और चीज की। अमेजन और फ्लिपकार्ट यह ऐसे ही प्लेटफार्म है, जिनसे दुनिया में बहुत से लोगों को अपना बिजनेस बनाने और चलाने में काफी सहायता मिली है। जी हां इन प्लेटफार्म की सहायता से बहुत से लोगों ने काफी बड़ी मात्रा में धन कमाया है, और अभी भी कमा रहे हैं। लेकिन किसी भी प्लेटफार्म पर पूरी तरह से निर्भर हो जाना आपके लिए घातक भी साबित हो सकता है। या यू कहा जाए कि आप पूरी तरह से डूब भी सकते हैं। कुछ ऐसा ही हादसा एक होम ऑर्गेनाइजेशन कंपनी के संस्थापक के साथ भी घटित हुआ। जी हां किसी समय यह संस्थापक प्रतिदिन का 20 लाख रुपए कमाता था, लेकिन अचानक एक कदम ऐसा उठाया, कि वह पूरी तरह से ही डूब गए। कल तक जो शख्स बड़ी मात्रा में कमाई करता था, आज वह पूरी तरह से लाचार हो गया है और फिर अपना बिजनेस शुरू करने के लिए कठिन प्रयास में जुटा हुआ है। आईए आज इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।


एक छोटी सी गलती से आ गए सड़क पर

इस आर्टिकल में जिसके बारे में बात की जा रही है, वह कोई और नहीं बल्कि ऑर्गेनाइजर कंपनी के संस्थापक है। ग्रेपवाइन कंपनी के संस्थापक सौमिल त्रिपाठी ने X पर (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, कि किसी समय वह प्रतिदिन 20 लाख के उत्पाद की अमेजन पर सेल करते थे, लेकिन अमेजन की सहायता से अपनी सात पीढ़ियों के लिए धन एकत्रित करने का उनका सपना अचानक चकनाचूर हो गया।

ऐसे की बिजनेस की शुरुआत

ऑर्गेनाइजर कंपनी के संस्थापक ने बताया कि साल 2017 में जब वह अपने अपार्टमेंट के लिए अपने बजट के अनुकूल स्टोरेज आइटम्स देख रहे थे, तो उन्हें एहसास हुआ कि अमेजन इंडिया पर यह प्रोडक्ट काफी ऊंची कीमतों पर बिक रहे थे। इसे देखते हुए उन्होंने एक बड़ा और ठोस कदम उठाया। जी हां इस दौरान उन्होंने 2.5 लाख रुपए खर्च करके लगभग 300 प्रोडक्ट खरीद लिए और उन्हें जाकर अमेजन पर लिस्टेड कर दिया। इन सभी प्रोडक्ट की कीमत उन्होंने 300 से 500 रुपए रखी, उनके यह सभी प्रोडक्ट मात्र 50 घंटे के अंतराल में ही बिक गए। इस बिक्री से वह बहुत अधिक उत्साहित हुए और उन्होंने 7.5 लाख खर्च करके तीन गुना अधिक माल खरीदा।

मात्र 2 महीने में ही उनका यह बिजनेस काफी तेजी से चल पड़ा। वह प्रतिदिन अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म से लगभग 20 लाख रुपए की कमाई कर रहे थे। इस बिक्री पर उन्हें 15% से लेकर 25% तक का मार्जिन भी मिल रहा था। तेजी से बढ़ रहे उनके इस बिजनेस के कारण अमेजन का ध्यान उनकी तरफ आकर्षित हुआ और कंपनी ने उन्हें 'टॉप सेलर' अकाउंट मैनेजर जैसी कई फैसिलिटी प्रदान की। अमेजन की सहायता से ही उनका बिजनेस और भी तेजी से बढ़ चला, और वह सीधे चीन जाकर अपने बिजनेस की डील करने लगे।

सब कुछ मिल गया खाक में

इस स्टार्टअप फाउंडर का बिजनेस काफी तेजी से अच्छा चल रहा था और उसे काफी मुनाफा भी हो रहा था लेकिन उसके एक कदम ने उसका सब कुछ मिट्टी में मिला दिया जी हां इस फाउंडर ने अमेजन के एक ऑफर को ठुकरा दिया जो कि उसे बहुत भारी पड़ा दरअसल अमेजन द्वारा उनके ब्रांड को अपने इन हाउस ब्रांड सोलिमो के साथ जोड़ने के लिए एक बड़ा खरीद प्रस्ताव पेश किया गया। यह ऑफर बहुत ही विशाल और बड़ा था, लेकिन वह फाउंडर इसे ठीक से नहीं समझ सका और ठुकरा दिया क्योंकि उसे विश्वास था कि उसके बिजनेस को तो कोई टक्कर दे ही नहीं सकता।


कुछ ही समय पश्चात अमेजन का सोलिमो उनके प्रोडक्ट काफी सस्ते और किफायती दामों पर बेचने लगा, जिसका परिणाम यह हुआ कि उनके प्रोडक्ट की बिक्री घट गई। आमदनी भी गिर गई और ऊपर से उनका बहुत सारा माल एकत्रित था, जिसके स्टोरेज शुल्क के रूप में अधिकतर पैसा उनकी जेब से ही खर्च हो रहा था। अंततः इस फाउंडय को अपने प्रोडक्ट लागत मूल्य पर ही बेचने पड़े और फिर धीरे-धीरे उनका धंधा चौपट होता चला गया।


किसी पर भी नहीं होना चाहिए पूरी तरह से निर्भर

पोस्ट के दौरान ऑर्गेनाइजर कंपनी के संस्थापक द्वारा लिखा गया कि मेरे पास अभी भी बचत और संपत्तियों मौजूद हैं मैं कहीं से भी पूर्ण रूप से कंगाल नहीं हुआ हूं। लेकिन इस ब्रांड को लेकर मुझे एक बड़ा व्यापार बनाना था जिससे दर्शकों, मेरे परिवार और मेरी देखभाल हो सके। इसके साथ-साथ उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी बिजनेस फिर चाहे बात अमेजन की हो रही हो, या फ्लिपकार्ट की, इतना अधिक निर्भर होना बहुत ही घातक साबित हो सकता है। इसलिए हमें हर हाल में अपना बचाव करना ही चाहिये।

Read Also:- Paatal Lok 2 : जल्द ही OTT पर दस्तक देने को तैयार 'पाताल लोक 2', सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर, रिलीज डेट आई सामने