Ambassador car : किसी समय देश में एम्बेसडर कार का जादू ऐसा छाया हुआ था, कि हर कोई इसे खरीदने का सपना देखता था। जी हां हर कोई इस कार की सवारी करना चाहता था, लोग इसे स्टेटस सिंबल के रूप में देखते थे। विशेष रूप से राजनीति और फिल्म जगत के लोग इसका जमकर इस्तेमाल करते थे।
इतिहास के पन्नों में अंकित है जानकारी
अगर हम अपने अतीत की तरफ रुख करते हैं, तो हमें ऐसी बहुत सी जानकारियां मिलती हैं, जिनसे शायद हमारी नी पीढ़ी बिल्कुल अनजान है। जी हां कुछ ऐसे ही वॉयस में 1964 की एंबेसडर कार तेजी से वायरल हो रही है।
यूजर्स भी उस समय की एंबेसडर कार की कीमत देखकर हैरान हो उठे हैं। 1964 में एम्बेसडर कार का बिल मद्रास ट्रेडर्स फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया गया, जिसमें बताया गया की 20 अक्टूबर 1964 को यह कार खरीदी गई थी।
कीमत देख यूजर्स हुए हैरान
एम्बेसडर कार को लेकर जो कीमत हमारे सामने आई है, वह बेहद चौंकाने वाली है। जी हां साल 1964 में एम्बेसडर कार की कीमत मात्र 16,495 रूपए थी, लेकिन अगर हम मद्रास ट्रेडर्स द्वारा पारित बिल को लेकर कीमत आंके तो कार की कीमत मात्र 13,787 रुपए ही है।
इसके अतिरिक्त बिक्री कर के बारे में बात करें तो वह 1493 रुपए है। परिवहन शुल्क 897 रुपए और इसके साथ-साथ बिल में यह भी कहा गया है कि यह कार 16,495 में बेंची जाती है।
फिल्मों और राजनीति का रह चुकी हिस्सा
70 और 80 के दशक की बहुत सी फिल्मों का हिस्सा भी यह एंबेसडर कार रह चुकी है। साल 1957 में हिंदुस्तान मोटर्स द्वारा इस कार को भारत लाया गया था। लोग 1980 के दशक तक इस कार को बहुत अधिक पसंद करते थे।
फिर मारुति सुजुकी कि भारत में एंट्री होने के बाद से एम्बेसडर की बिक्री में गिरावट आने लगी, और साल 2014 मे आखिरकार कंपनी को इसका उत्पादन भी बंद करना पड़ा। लेकिन अभी भी कभी -कभार यह एंबेसडर कर हमें सड़कों पर देखने को मिल जाती है। लोगों की भी इस कार को देखकर पुरानी यादें फिर से ताजा हो जाती है।
स्टेटस होटल एम्बेसडर कार
अगर बात की जाए तो यहां प्रति नंबर प्लेट 7 रुपए जैसे शुल्क सम्मिलित है। जी हां ऐसा प्रतीत होता है मानो साल 1964 में मद्रास गुप्ता द्वारा स्टेटस होटल एम्बेसडर कार खरीदी गई थी।
हालांकि अभी भी यह एंबेसडर कर कई लोगों की पसंदीदा कारें हैं। बहुत से लोग पुरानी एंबेसडर कारों को पुनः मॉडल कराके जमकर इस्तेमाल कर रहे है
ALSO READ: Maruti Suzuki : Ertiga को देगी टक्कर, Maruti की यह 7 सीटर कार, टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर आई नजर