Amir Khan : हिंदी सिनेमा में कई ऐसे फिल्म मेकर रहे हैं, जिन्हें उनकी फिल्मों को लेकर अक्सर तारीफें मिलती है। उन्हीं में एक नाम किरण राव (Kiran Rao) का भी शामिल है। 'लापता लेडीज' से दुनिया भर में छाई किरण राव ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में अपनी रिलीज हुई फिल्म 'धोबी घाट' (Dhobi Ghat) से की थी। उनकी फिल्म 'लापता लेडीज' को लोगों का बहुत अधिक प्यार मिला और यह फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी। हाल ही में किरण राव ने अपनी फिल्मों के बारे में बात करते हुए आमिर खान के साथ फिल्म 'धोबी घाट' में काम करने का खुलासा किया। फिल्म 'धोबी घाट';में आमिर खान (Amir Khan) लीड रोल में नजर आए थे। एक हालिया इंटरव्यू के दौरान किरण राव ने बताया कि किस तरह से उन्होंने अपने एक्स हस्बैंड को इस फिल्म में टॉर्चर किया था।

किरण राव ने आगे बताया कि 'धोबी घाट' (Dhobi Ghat) उनकी पहली फिल्म थी, जो कि कम बजट में बनी थी। वह इस फिल्म के दौरान बहुत अधिक परेशान हो गई थी। जिसके चलते हुए अपना सारा गुस्सा अपने एक्स हस्बैंड आमिर खान (Amir Khan) पर निकाल दिया करती थी, जिसके चलते बाद में अभिनेता आमिर खान का पारा भी हाई हो गया था।

'धोबी घाट' कब हुई रिलीज

साल 2010 में आमिर खान (Amir Khan) स्टारर फिल्म 'धोबी घाट' (Dhobi Ghat) रिलीज हुई थी, जिसमें प्रतीक बब्बर, मोनिका डोगरा, कृति मल्होत्रा, जैसे कई बेहतरीन कलाकार किरदार निभाते नजर आए थे। 'धोबी घाट' अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर रिलीज हुई थी। किरण राव ने बतौर डायरेक्ट इस फिल्म में डेब्यू किया था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया,

"यह बहुत अधिक परेशान करने वाली बात नहीं थी, लेकिन मैंने उन्हें थोड़ा टॉर्चर किया है। अगर वह कुछ सुझाव देते तो मैं साफ मना कर देती। यह मेरी पहली फिल्म थी और मैं घबरा गई थी। सबसे पहले तो यह फिल्म बहुत ही छोटे बजट में बनी थी, मुझे डर लग रहा था कि मैं वह सब नहीं कर पाऊंगी, जो मैं करना चाहती थी।"

आमिर को टॉर्चर करती थी किरण राव

फिल्म फेयर के साथ बातचीत के दौरान किरण राव (Kiran Rao) ने खुलासा किया कि यह उनकी पहली फिल्म थी। जिस समय फिल्म की शुरुआत हुई उस समय सेट पर मौजूद सभी लोगों के साथ बर्ताव काफी शांत था। वह सभी के सामने यह दिखाना चाहती थी, कि उन्हें पता है कि वह क्या कर रही है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि वह आमिर खान को जरूर परेशान करती थी, वह उन पर चिल्ला सकती थी, क्योंकि वह तो मेरे पति थे।

किरण ने मांगी आमिर से माफी

फिल्म 'धोबी घाट' (Dhobi Ghat) की शूटिंग को याद कर किरण राव ने कहा कि वह आमिर खान (Amir Khan) को बहुत अधिक परेशान करती थी। वह उनके द्वारा दिए गए सुझावों को हमेशा मना कर देती थी। हालांकि अन्य लोगों से वह किसी भी सुझाव के बारे में बात कर लेती थी। हालांकि उनके इस बर्ताव से परेशान होकर आमिर खान ने एक बार उनसे रिक्वेस्ट भी की थी, कि सेट पर वह उनके पति नहीं है। जी हां अभिनेता आमिर खान ने किरण राव (Kiran Rao) से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि वह सेट पर मौजूद अन्य एक्टर्स के जैसा ही बर्ताव उनके साथ भी करें। इसके बाद डायरेक्टर किरण राव को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने आमिर खान से माफी भी मांगी। साल 2021 में शादी के 16 साल बाद यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।

Read more :-Credit Card के बिल का समय पर नहीं करते भुगतान, तो हो सकती है सख्त कार्रवाई, बैंक उठा सकता है ये कदम