Ampere Magrus Neo : ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के ई- मोबिलिटी डिवीजन ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (जीईएमएल) द्वारा भारतीय ऑटो बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया 'एम्पीयर मैग्रस नियो'। यह मैग्रस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 79,999 रुपए है। स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है कि यह बढी हुई पावर मजबूती सुरक्षा और लागत बचत पर केंद्रित है। आपको इस स्कूटर में डुएल टोन पेंट स्कीम देखने को मिलेगी। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर 90 से 100 Km. तक की वास्तविक रेंज दे सकता है। इसके साथ-साथ बैटरी के बारे में बात करें, तो यह 2.3 kWh LFP बैटरी द्वारा ऑपरेटेड है। भारतीय बाजार में यह ओला S1X बजाज चेतक ईवी जैसे मॉडल को जबरदस्त टक्कर देगा।
एम्पीयर मैग्रस नियो ईवी कलर
यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रीमियम डुएल टोन फिनिश से लैस है। यह पांच रंगों में उपलब्ध होगा। सफेद, लाल, नीला, ग्रे और चमकदार काला। इसके फीचर्स की बात करें, तो यह अन्य वेरिएंट की तरह ही फीचर सेट है। मैगनस नियो एक छोटा डिजिटल डैश वाला साधारण इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसे फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है। इस नए वेरिएंट में मैग्नस नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बेहद किफायती और बजट के अनुरूप मॉडल बनकर सामने आया है।
एम्पीयर मैग्नस नियो ईवी प्रदर्शन, बैटरी, वारंटी
अगर इसके परफॉर्मेंस की बात करें, तो यह 65 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त अपने पुराने वेरिएंट की अपेक्षा यह अधिक टार्क भी जनरेट करता है। वही आपको इस स्कूटर में टिकाऊ 12 इंच एलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे, जो बेहतर स्थिरता प्रदान करते हैं। वहीं इसके अन्य वेरिएंट में आपको 10 इंच के व्हील नजर आएंगे। इसके अतिरिक्त यह स्कूटर 75,000 किमी या 5 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है, जो कस्टमर के लिए दीर्घकालिक विश्वसनीयता का प्रतीक है।
एम्पीयर मैग्नस नियो ईवी जबरदस्त फीचर्स
एम्पीयर मैग्नस नियो बेहतर प्रदर्शन और अत्याधुनिक तकनीकी से परिपूर्ण है। इसमें आयरन फास्फेट (LiFePO4) बैटरी लगी हुई है। इसके साथ ही तीन रीडिंग मोड भी दिए गए हैं। जिसमें रिवर्स मोड भी शामिल है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। इसकी मुख्य खासियत यह है कि इसमें पोर्टेबल बैटरी का प्रयोग किया गया है। वही सुविधा को देखते हुए इसमें USB पोर्ट का भी प्रयोग किया गया है।
Read more :-क्या है LIC Superhit Schme, सिर्फ 30 दिनों में 50 हजार लोग हुए आकर्षित, जाने कैसे करें आवेदन