Virat Kohli: इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है, जहां विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी के साथ जो हरकत की है, वह इस वक्त काफी चर्चा में चल रहा है. सीरीज के चौथा टेस्ट का पहला दिन विवादों के कारण सोशल मीडिया पर भी छाया रहा,

लेकिन इसका एक अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) जब आउट होकर पवेलियन की तरफ लौट रहे थे, तब दर्शक दीर्घा से उन्हें किसी ने कुछ कहा जिसे सुनकर विराट पूरी तरह से गुस्से में आ गए. हालांकि जैसे तैसे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें शांत कराया.

Virat Kohli: ये है पूरा मामला

मेलबर्न टेस्ट में विराट कोहली के बल्ले से एक अच्छी पारी की उम्मीद की गई थी लेकिन वह केवल 36 रन बनाकर आउट हो गए. जैसे ही वह पवेलियन लौट रहे थे तब लोगों ने उन्हें खूब चिढ़ाया. विराट कोहली ने दर्शक द्वारा कही गई कुछ बातें सुनी जिसे सुनकर वह लौट कर वापस आए और पूछने लगे कि कौन है, कौन बोला.

इतने में सुरक्षाकर्मी वहां आ गए और विराट कोहली (Virat Kohli) को शांत कराया, फिर उन्हें वापस जाने को कहा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. आपको बता दे की मेलबर्न टेस्ट में भारत कमजोर स्थिति में नजर आ रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाया था और दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर भारत ने 164 रन बनाए.

आईसीसी ले चुकी है एक्शन

आपको बता दे कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने सैम कोंस्टास के साथ जो हरकत की उसके लिए उन पर आईसीसी ने बड़ा एक्शन लिया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोहली को दोषी पाया गया और उन पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया. साथ ही साथ कोहली के खाते में एक डिमैरिट अंक भी जोड़ा गया.

आपको बता दे कि भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे हैं और भारत की स्थिति भी ऑस्ट्रेलियाई टीम से काफी ज्यादा कमजोर नजर आ रही है. किसी भी हाल में अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचना है तो इस मुकाबले को जीतना होगा वरना भारत का सपना इस बार भी अधूरा रह जाएगा.

Read Also: Rohit Sharma Angry: गली क्रिकेट खेल रहा क्या..., जब बीच मैदान पर रोहित ने यशस्वी जायसवाल को लगाई फटकार