Anu Agarwal : साल 1990 में महेश भट्ट के निर्देशन में बनी म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आशिकी' ने बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दिया। जी हां लोगों के दिल में एक खास जगह बनाने वाली यह फिल्म काफी पॉपुलर रही। अनु अग्रवाल और राहुल राय दो ऐसे सितारे रहे, जिन्होंने इसी फिल्म से सफलता हासिल की। वह इसी फिल्म से अपनी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने में कामयाब रहे। यह उनकी पहली फिल्म थी, जिसे लोगों का इतना अधिक प्यार मिला कि यह दोनों सितारे लोगों के दिलों में छा गए। लेकिन 'आशिकी' फिल्म की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Agarwal) साल 1999 में एक गंभीर हादसे का शिकार हो गई, जिसके चलते यह एक्ट्रेस 28 दिनों तक कोमा में रही।
इसके बाद वह पूरी तरह से अपनी याददाश्त गवां बैठी। अब वह किसी भी फिल्म में काम नहीं कर रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर वह अपने फैंस के साथ काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में अनु अग्रवाल ने अपना एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे देखकर उनके फैंस में उनके प्रति गहरी नाराजगी नजर आई। जी हां आपने इंटरव्यूज के दौरान अनु अग्रवाल फिर से फिल्मों में काम करने की इच्छा व्यक्त कर रही है। उन्हें अब फिल्मों में काम तो नहीं मिल रहा, पर वह अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से अक्सर टच में बनी रहती है। अभी हाल ही में उनका एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर आया जिसे देखने के बाद उनके फैंस में काफी नाराजगी नजर आई, और उन्होंने एक्ट्रेस को काफी खरी खोटी सुना डाली।
छोटी ड्रेस में अतरंगी डांस
इंस्टाग्राम पर अधिकतर एक्टिव रहने वाली अनु अग्रवाल (Anu Agarwal) अपनी निजी जिंदगी की तस्वीर और वीडियो अक्सर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसमें उन्हें एक छोटी सी ड्रेस पहनकर डांस करते देखा गया। उनका यह अंदाज देखा उनके फैंस धड़क उठे और उन्होंने अनु अग्रवाल को काफी बुरा भला कह डाला।
पूरी तरह से लो मजा
अनु अग्रवाल (Anu Agarwal) ने सोशल मीडिया पर अपना यह वीडियो तो शेयर किया ही, इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा "पूरी तरह से जियो! पार्टी करो, मेहनत करो, ध्यान करो, यही मेरा मंत्र है," हालांकि उनके फैंस को उनका यह अंदाज तनिक भी पसंद नहीं आया। हालात ऐसे रहे कि सोशल मीडिया पर उन्हें अपने यूजर्स की जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा।
फैंस की ट्रोलिंग का हुई शिकार
अनु अग्रवाल (Anu Agarwal) का छोटी ड्रेस में अतरंगी डांस वीडियो देख उनके फैंस भड़क उठे हैं। उनके फैंस ने यहां तक कहा कि 'प्लीज मैं आपकी बहुत रेस्पेक्ट करती हूं, और मैं नहीं चाहूंगी कि कोई भी आपको लेकर आपके ऊपर गलत कमेंट करें। प्लीज आप इस तरह के वीडियो मत बनाइए'।
इसके साथ-साथ एक अन्य यूजर लिखता है 'क्लासी बनो। यह क्या घटियापन है?' एक अन्य यूजर लिखता है 'इतना चीप डांस क्यों कर रही है?'बुढ़ापे में जवानी छाई है क्या'।
वही एक अन्य यूज़र ने लिखा '1990 नहीं मैडम, कब तुम बड़ी होगी, और यह बच्चों का फ्रॉक पहनना कब बंद करोगी?' इसके साथ-साथ एक अन्य यूज़र ने लिखा 'यह तो बहुत चीप है, प्लीज सेव राखी सावंत - शर्लिन चोपड़ा'।