Aryan Khan: करीब 33 साल तक बॉलीवुड पर राज करने वाले अभिनेता शाहरुख खान के बेटे भी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मार चुके हैं। दरअसल बीते दिनों आर्यन खान (Aryan Khan) की डेब्यू सीरीज लॉन्च हुई। इस दौरान उनके पिता शाहरुख के अलावा उनकी मां और बहन मौजूद थीं। बता दें कि इस सीरीज का नाम "बैड्स ऑफ बॉलीवुड" है।

पिछले दिनों एक इवेंट के दौरान फैंस के बीच इसका परिचय कराया गया। इस कार्यक्रम के दौरान किंग खान नाराज हो गए। हालांकि उन्हें गुस्सा दिलाने में उन्हीं के बेटे का हाथ था। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से पूरी बात जानने वाले हैं।

Aryan Khan: शाहरुख खान के बेट की पहली सीरीज हुई लॉन्च

Aryan Khan

शाहरुख खान के बेट आर्यन खान अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज लेकर आ रहे हैं। "बैड्स ऑफ बॉलीवुड" नामक सीरीज रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। शाहरुख की वाइफ गौरी खान इसकी प्रोड्यूसर हैं। वहीं आर्यन ने इसे निर्देशित किया है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।

फिलहाल इसके स्टारकास्ट का ऐलान नहीं किया गया है। बीते 3 फरवरी को शाहरुख खान एक इवेंट में पहुंचे और अपने बेटे

Aryan Khan: अपने बेटे के ऊपर नाराज हुए शाहरुख खान

शाहरुख खान ने आर्यन खान (Aryan Khan) की डेब्यू सीरीज "बैड्स ऑफ बॉलीवुड" को लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने फैंस से गुजारिश की कि जिस तरह लोगों ने उन्हें प्यार दिया है, उतना ही उनके बेटे को भी दें। कार्यक्रम में शाहरुख सीरीज की कहानी भी बताने लगे, जिसपर उनके बेटे बार-बार उन्हें टोक दे रहे थे। इसपर किंग खान ने गुस्सा में कहा, "तेरे बाप का राज समझा है क्या?" जवाब में आर्यन ने धीरे से कहा, "हां"।

https://x.com/iamsrk/status/1886433383045054495

Read More Here:

Abhishek Sharma: युवराज सिंह से सीखने से लेकर भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक ठोकने तक, ऐसी है युवा खिलाड़ी की कहानी

Amrit Udyan: दिल्ली में आम जनता के लिए खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्दान, केवल इसी समय जा सकेंगे घूमने, यहाँ पढ़ें पूरी रिपोर्ट