Ashneer Grover: भारत पे के पूर्व को फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) एक बार फिर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल शार्क टैंक के पूर्व जज ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और भाईजान के नाम से फैंस के बीच मशहूर सलमान खान पर निशाना साधा है।

अश्नीर (Ashneer Grover) ने सल्लू को कायर तक कह दिया। वहीं इस पूरे मसले में बिग बॉस फेम और मॉडल उर्फी जावेद भी कूद पड़ी हैं, जिससे इस मामले ने और तूल ले ली है। आगे इस रिपोर्ट में हम पूरी बात विस्तार से जानने वाले हैं।

Ashneer Grover: शार्क टैंक के पूर्व जज ने सल्लू पर निशाना साधा

Ashneer Grover

ये पूरा विवाद साल 2023 में शुरु हुआ था। अश्नीर ग्रोवर ने एक पॉडकास्ट के दौरान बताया था कि जब वह भारत पे की अगुवाई कर रहे थे, तब सलमान खान को इस कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए अप्रोच किया था। तब सलमान की टीम ने अश्नीर को बॉलीवुड एक्टर के साथ फोटो के लिए मना कर दिया था। 42 वर्षीय बिजनेसमैन ने इस पॉडकास्ट में सलमान खान को लेकर और भी बातें कही थी।

इसके बाद पिछले साल नवंबर, 2024 में अश्नीर ग्रोवर गेस्ट के रूप में सलमान खान के सुप्रसिद्द शो बिग बॉस पर पहुंचे। यहां इस शो के होस्ट सलमान ने पुरानी घटना को याद करते हुए कहा कि वह अश्नीर को जानते भी नहीं थे। सलमान ने कहा, "मुझे तो आपका नाम भी नहीं पता था। लेकिन जब आपकी वो वीडियो देखी तब आपकी शक्ल मेरे सामने आई।"

अब एक कार्यक्रम के दौरान इस घटना पर चर्चा करते हुए अश्नीर का बयान आया,

"फालतू का पंगा लेकर अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया उसने। मैं तो शांति से गया था जब मेरे को बुलाया था। अब ड्रामा क्रिएट करने के लिए आप बोल दो कि "अरे मैं तो आपको जानता ही नहीं था' अबे नाम नहीं जानता था तो बुलाया क्यों?"

Ashneer Grover: उर्फी जावेद ने भी इस विवाद में मारी एंट्री

इस पूरे मसले पर बिग बॉस फेम उर्फी जावेद ने भी पार्टिसिपेट किया है। दरअसल एक्टर और मॉडल ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपलोड की जिसमें उन्होंने लिखा, "बस अब ये सलमान के सामने बोल के दिखा। ये आदमी भला सलमान खान का कॉम्पिटिशेन है?"

Read More Here:

Ambati Rayudu: विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे पूर्व क्रिकेटर, खराब फॉर्म से बाहर निकलने की दी सलाह, जानिए पूरी बात

Railway Budget 2025: रेलवे को मिले 2.55 लाख करोड़, हादसों को रोकने के लिए केंद्र सरकार के ठोस कदम, पढ़ें पूरी रिपोर्ट