Ather Rizta Price Hike : बेंगलुरु बेस्ड EV मैन्युफैक्चरर एथर एनर्जी द्वारा अपने फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया गया है। डीलर सूत्रों के मुताबिक, कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में ₹4,000 से लेकर ₹6,000 तक की बढ़ोतरी की जा रही है। यह कीमतें 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगी।

क्या है खासियत

रिज्टा (Ather Rizta) इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 वेरिएंट्स और 7 कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसकी मौजूदा कीमत 1.10 लाख रुपए से लेकर 1.47 लाख रुपए (एक्स शोरूम) के बीच है। यह TVS iQube और Ola S1 Air जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी टक्कर देता है

क्यों हो रही है कीमतों में बढ़ोतरी

ईवी सेक्टर में बढ़ती लागत और नए फीचर्स के साथ कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि ग्राहकों को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर स्कूटर की बुकिंग पर कीमतें बढ़ने से पहले बेहतरीन और आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है।

जबरदस्त स्टोरेज स्पेस की सुविधा

एथर रिज्टा (Ather Rizta) स्कूटर के स्टोरेज स्पेस की बात करें, तो इसमें 56 लीटर का विशाल स्टोरेज स्पेस उपलब्ध है। वही कंपनी ने स्कूटर को लेकर दावा किया है, कि फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर 160 किलोमीटर तक चलता है। एथर का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में सबसे बड़ी सीट और सबसे अधिक बूट स्पेस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी यह खासियत इसे भारत का पहला ऐसा विशाल की स्कूटर बनाती है, जिसमें आपको इतना बड़ा बूट स्पेस देखने को मिलेगा। वही सीट के निचले हिस्से में 34 लीटर का बूट स्पेस उपलब्ध है इसके साथ-साथ कंपनी द्वारा फ्रंट एप्रान पर एक 22 लीटर का "फ्रंक" भी जोड़ा गया है, जिससे इसका कुल स्टोरेज स्पेस 56 लीटर तक बढ़ जाता है।

परफॉर्मेंस और बैटरी ऑप्शन

वहीं रिज्टा (Ather Rizta) के परफॉर्मेंस और बैटरी ऑप्शन के बारे में बात करें, तो एथर रिज्टा (Ather Rizta) स्कूटर में एथर 450X वाली 4.3 किलोवाट मोटर दी गई है। इसके अतिरिक्त इसमें 2.9kWh और 3.7kWh बैटरी पैक की सुविधा भी उपलब्ध है। इस स्कूटर का छोटा बैट्री पैक 123 किलोमीटर और बड़ा बैट्री पैक 160 किलोमीटर की रेंज से चलता है। इसके साथ-साथ रिज्टा के सभी वेरिएंट की टॉप स्पीड 80 Km/h है। वही दोनों के बैट्री पैक का चार्जिंग टाइम 6.40 घंटे है, जबकि 3.7kWh की बैटरी को फुल चार्ज करने में 4 घंटे 30 मिनट लगते हैं।

Read more :- Business : सिर्फ 5 रूपए खर्च करके करें हर महीने लाखों की कमाई, कुछ खास मेहनत भी नहीं होगी करनी, बड़े-बड़े बिजनेस को पीछे छोड़ देगा यह बिजनेस