भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से पर्थ में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत में सुर्खियों का केंद्र बने हुए हैं। भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर पहले टेस्ट में मैदान पर उतरने वाले बुमराह को लेकर ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने खूब तारीफ की है। ट्रेविस हेड ने उन्हें ‘एक्स फैक्टर’ करार दिया, तो ब्रेट ली ने उनकी तुलना बिल्ली के दबे पांव से की।

वेस्टइंडीज के दौर के बाद पहली बार ऐसा डर

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का मानना है कि 1970 के दशक में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजी आक्रमण के बाद पहली बार किसी गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को इस तरह परेशान किया है। जसप्रीत बुमराह ने पिछले दो दौरों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 विकेट झटके हैं, जिसमें 2018 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में ली गई छह विकेट की पारी शामिल है।

ट्रेविस हेड ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ को दिए इंटरव्यू में कहा, “बुमराह का सामना करना बेहद मुश्किल है। ऐसा लगता है कि आप उनसे आगे हैं, लेकिन वह हर बार आपको पीछे छोड़ देते हैं। वह किसी भी प्रारूप में अद्भुत प्रदर्शन करते हैं और हमेशा मैच पर अपनी छाप छोड़ते हैं।”

खास गेंदबाजी एक्शन बनाता है जसप्रीत बुमराह को अलग

जसप्रीत बुमराह के अनोखे गेंदबाजी एक्शन ने उन्हें बल्लेबाजों के लिए और भी खतरनाक बना दिया है। पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मजाकिया अंदाज में कहा, “वह बिल्ली की तरह चुपचाप आते हैं और अचानक धमाका कर देते हैं।” ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा, “पहली बार जब मैंने बुमराह का सामना किया, तो लगा कि यह गेंदबाज अचानक कहां से आ गया। उनका एक्शन और गेंद छोड़ने का तरीका मिचेल जॉनसन की याद दिलाता है।”

स्मिथ ने भी माना बुमराह का दबदबा

स्टीव स्मिथ, जो बुमराह के खिलाफ सभी प्रारूपों में 56.67 की औसत से रन बना चुके हैं, ने स्वीकार किया कि उनका एक्शन बल्लेबाजों को असहज करता है। स्मिथ ने कहा, “हमने उनके खिलाफ काफी खेला है, लेकिन अब भी उनके सामने लय पकड़ने में समय लगता है। उनका एक्शन अलग है और बल्लेबाजों को अनुकूल होने में मुश्किल होती है।”

Also Read : BGT के पहले Team India के हेड कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत के आदेश पर लगाई रोक