पाकिस्तान क्रिकेट इन दिनों गंभीर संकट में है। प्रदर्शन से लेकर चयनकर्ताओं की बैठकों तक, हर जगह बदलाव की बयार चल रही है। खासकर कप्तानी के मामले में ऐसा लग रहा है कि हर रोज नया मोड़ आ रहा है। बता दे बाबर आजम (BABAR AZAM) ने दूसरी बार अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. बाबर टी20 और वनडे मैच से इस्तीफा दे दिए है जिसके बाद टीम में ये अटकने बढ़ गई है कि अगला कप्तान कौन होगा?
BABAR AZAM के बाद कप्तानी का अनिश्चितता का दौर
बाबर आजम (BABAR AZAM) के दूसरी बार वनडे और टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद, अब टीम का नेतृत्व कौन करेगा, यह टीम के लिए सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। हालात ऐसे हैं कि फैंस को यह भी समझना मुश्किल हो रहा है कि आखिरकार पाकिस्तान का कप्तान कौन है। पिछले कुछ समय में कप्तान की कुर्सी पर लगातार फेरबदल होता रहा है, जिससे टीम की स्थिरता पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।
टीम के प्रदर्शन की चिंताजनक स्थिति
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (PAKISTAN CRICKET TEAM) का प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों में निराशाजनक रहा है। विशेष रूप से वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI WORLD CUP 2023) के दौरान उनकी निराशाजनक स्थिति से सभी वाकिफ हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 WORLD CUP 2024) तक जारी रहने की आशंका है। हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उनके घरेलू मैदान पर बुरी तरह हराया, जिससे टीम के खिलाड़ियों की क्षमताओं पर सवाल उठने लगे हैं।
शान मसूद की कप्तानी रही बेअसर
BABAR AZAM के बाद शान मसूद की कप्तानी में टेस्ट सीरीज का हाल बेहाल है। हालांकि, उनकी व्यक्तिगत फॉर्म बेहतर रही है, लेकिन यह टीम के लिए काफी नहीं है। वहीं, बाबर आजम की खराब फॉर्म ने उन्हें आलोचना का शिकार बना दिया है, जबकि वह टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं।
ये बन सकते हैं कप्तान
अगर बात की जाए कप्तानी के संभावित विकल्पों की, तो शादाब खान, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ जैसे नाम चयनकर्ताओं के रडार पर हैं। अब देखना यह है कि क्या पाकिस्तान क्रिकेट टीम मौजूदा चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करेगी या फिर लंबी अवधि के लिए एक स्थायी कप्तान की तलाश करेगी।
READ MORE : इस खिलाड़ी के अंदर कप्तान बनने का था हुनर, नही पहचान पायी BCCI, इस टीम के कप्तान बन दिलाये कई बड़ी ट्राफी