Badass Ravi Kumar Collection: बीते शुक्रवार 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म "बैडएस रवि कुमार" ने सबको चौंका दिया है। दरअसल हिमेश रेशमिया की इस फिल्म की काफी आलोचना हुई थी। फिल्म क्रिटिक्स ने इसको काफी नकारात्मक रिव्यू दिया था। ऐसा लग रहा था कि यह दर्शकों को थिएटर में खींचने में नाकाम रहेगी।
हालांकि बैडएस रवि कुमार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Badass Ravi Kumar Collection) ने सबको हैरान कर दिया है। पहले तीन दिन के बाद इस फिल्म ने आमिर खान के बेट जुनैद खान की फिल्म लवयापा को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया। इस रिपोर्ट में हम आगे और भी विस्तार से जानेंगे।
Badass Ravi Kumar Collection: फिल्म मचा रही है धमाल!
![Badass Ravi Kumar Collection Badass Ravi Kumar Collection](https://cdn.presskeeda.com/images/posts/2025/Untitled-2025-02-10T113921-909.jpg)
कीथ गोम्स द्वारा निर्देशित फिल्म "बैडएस रवि कुमार" में सुप्रसिद्ध सिंगर व एक्टर हिमेश रेशमिया मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसमें उनके अलावा मुस्तफा अस्करी, प्रभु देवा, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा जैसे बेहतरीन कलाकार भी सहायक भूमिका में नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं शनिवार को "बैडएस रवि कुमार" 2 करोड़ बटोरने में सफल रही। रविवार पर सबकी निगाहें थी। इस दिन हिमेश रेशमिया की ये फिल्म 1.40 करोड़ रुपये का कारोबार करने में कामयाब हो गई। 20 करोड़ की लागत से बनी फिल्म ने अब तक तीन दिनों में कुल 6.15 कोरोड़ अपनी झोली में डाले हैं।
Badass Ravi Kumar Collection: लवयापा को किया पीछे
इस वीकेंड सिल्वर स्क्रीन पर कई सारी बॉलीवुड फिल्में लगी थी। इसमें "बैडएस रवि कुमार" के अलावा जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा भी शामिल है। आमिर खान के बेटे की फिल्म को काफी प्रमोट किया गया था। हालांकि इसके बावजूद यह फिल्म पहले तीन दिन में 4.45 करोड़ का ही नेट कलेक्शन कर सकी।
बता दें कि इस फिल्म की लागत 60 करोड़ रुपये है। "बैडएस रवि कुमार" ने नेगेटिव क्रिटिसिज्म के बावजूद "लवायापा" के मुकाबले ठीक ठाक कारोबार कर लिया है।
Read More Here: