बांग्लादेश के युवा कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (NAJMUL HOSSAIN SHANTO) ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो उनसे पहले कोई और बांग्लादेशी कप्तान नहीं कर सका था। उन्होंने पाकिस्तान की धरती पर जाकर उन्हें टेस्ट मैच में हराया और इसके साथ ही बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि से शांतो ने अपने देश का नाम रोशन किया।

हालांकि, भारत में खेली गई टेस्ट सीरीज में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है। लेकिन हम इस लेख में हम उनकी पत्नी के बारे में बात करने वाले हैं।

SHANTO की पर्सनल लाइफ में प्यार की कहानी

आज हम बात करेंगे नजमुल हुसैन शांतो (NAJMUL HOSSAIN SHANTO) की निजी जिंदगी की, खासकर उनकी पत्नी सबरीन सुल्ताना रत्ना (SABRIN SULTANA RATNA) के बारे में, जिनके साथ उनका प्रेम और जीवन बहुत खास है। शांतो और सबरीन की प्रेम कहानी की शुरुआत कोविड-19 महामारी के दौरान हुई, जब जुलाई 2020 में लॉकडाउन के बीच दोनों ने सादगी से शादी की। उनकी शादी उनके होमटाउन राजशाही में घर पर ही संपन्न हुई थी।

लाइमलाइट और सोशल मीडिया से रहती है दूर,

सबरीन सुल्ताना रत्ना (SABRIN SULTANA RATNA), जो नजमुल हुसैन शांतो (NAJMUL HOSSAIN SHANTO) की जीवनसंगिनी हैं, सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहतीं और लाइमलाइट से भी दूरी बनाए रखना पसंद करती हैं। उनके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन शांतो के साथ उनका रिश्ता बेहद खास और निजी रहा है।

NAJMUL HOSSAIN SHANTO एक बेटे के पिता

साल 2023 में नजमुल हुसैन शांतो (NAJMUL HOSSAIN SHANTO) और उनकी पत्नी सबरीन सुल्ताना रत्ना (SABRIN SULTANA RATNA) के जीवन में एक नए मेहमान का आगमन हुआ। 25 अगस्त को, जो कि शांतो का जन्मदिन भी है, उनके घर एक बेबी बॉय का जन्म हुआ, जिससे शांतो पहली बार पिता बने। यह दिन उनके जीवन के सबसे खास दिनों में से एक बन गया।

शांतो का क्रिकेट करियर

25 साल के नजमुल हुसैन शांतो ने बांग्लादेश के लिए अब तक 29 टेस्ट, 45 वनडे और 46 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 1539 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में उनके नाम 1365 और टी20 में 908 रन दर्ज हैं। कप्तानी में उनकी उपलब्धियों ने उन्हें न केवल अपने देश बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में एक मजबूत पहचान दिलाई है।

READ MORE : WTC FINAL : बांग्लादेश पर जीत के बाद TEAM INDIA के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रास्ता हुआ साफ़, जाने क्या है समीकरण