BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के द्वारा शुरुआत से ही आधिकारिक रूप से नियमों को लेकर दस्तावेज जारी किए जाते हैं। टीम इंडिया को लेकर BCCI ने कुछ वर्षों से काफी ढील छोड़ दी थी और ऐसे में खिलाड़ियों के द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। हालिया में हुई बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी में कई विवाद देखने को मिले थे, जिस वजह से खिलाड़ियों को खामियाजा भी भुगतना पड़ता है।
आपको बता दें कि BCCI के द्वारा हालिया में नियमों को लेकर लेटेस्ट दस्तावेज जारी किया गया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सभी खिलाड़ियों को नियमों का शख्त पालन करना अनिवार्य होगा। अगर किसी भी प्रकार से नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो कार्रवाई होंगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक रूप से टीम इंडिया को लेकर दस्तावेज जारी किया है। इसमें कुलमिलाकर 10 नियमों को पर ध्यान दिया गया है। इस वजह से फैंस को नियमों को लेकर भी जानना जरूरी होगा। तो आइए इस आर्टिकल में हम बीना रुकवाट निमयों को लेकर बात करेंगे।
1) घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य
BCCI का पहला नियम है कि खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य है। अगर वो इंटरनेशनल सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। साथ ही अगर चोटिल नहीं है तो घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।
2) अलग से ट्रेवलिंग नहीं करें
इस दस्तावेज का दूसरा नियम है कि टीम में चयनित खिलाड़ियों को अलग से परिवार के साथ ट्रेवलिंग करने पर बैन लगाया गया है। पहले सभी प्लेयर्स सेपरेट परिवार के साथ ट्रेवलिंग करते थे। अब खिलाड़ियों को टीम की बस में जाना होगा।
3) ज्यादा सामान ले जाने पर लगाई रोक
तीसरा नियम BCCI ने सामान को लेकर जारी किया है कि सीरीज के दौरान कम से कम बैगेज ले जाना होगा। यह पूरी तरह दौरे पर निर्भर करता है कि वो सीरीज कितने दिनों की है और कितने बैग ले जा सकते हैं। स्पष्ट रूप से BCCI ने दिन के मुताबिक बैगेज जारी किया है।
4) खिलाड़ियों के साथ कोई नहीं जाएगा
चौथे नियम में BCCI ने खुलासा किया है कि सीरीज के दौरान खिलाड़ियों के साथ में खुद के मैनेजर या हायर कट करने वाले कोई भी नहीं जाएंगे।
5) अनुमति के बीना कुछ भी नहीं कर सकते हैं
पांचवे नियम में अनुमति को लेकर खुलासा किया गया है कि अगर कुछ भी सीरीज के दौरे पर करना है, तो खिलाड़ियों को अनुमति लेना होगा और उसके बाद ही कुछ कर सकते हैं।
6) अभ्यास के दौरान सख्य नियम
अगर सीरीज के दौरान अभ्यास चल रहा है तो वर्तमान में खिलाड़ियों के दौरान खुद की व्हीकल से अभ्यास सेशन छोड़कर जल्दी होटल पहुंच जाते हैं लेकिन अब अभ्यास खत्म होने के बाद ही जाना होगा।
7) शूटिंग पर नियम लागु
BCCI ने शूटिंग को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने सांतवे नियम में सीरीज के दौरान कोई अपना खुद का शूट नहीं करेगा, जिस वजह से सीरीज में कोई रुकावट नहीं होंगी और सभी प्लेयर्स अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।
8) परिवार को लेकर नियम
आठवें नियम में परिवार को लेकर नियम लागु किए गए हैं। BCCI के मुताबिक खिलाड़ियों की पत्नी सिमित समय तक ही साथ रह सकती है। इस वजह से खिलाड़यों को नियम का पालन करना होगा।
9) आधिकारिक शूट और फंक्शन में भाग लेना अनिवार्य
बीसीसीआई के द्वारा आयोजित किए जाने वाले आधिकारिक शूट और फंक्शन में भाग लेना अनिवार्य होगा। अगर कोई खिलाड़ियों के द्वारा हिस्सा नहीं लिया जा रहा है तो उन्हें अनुमति लेना होगा।
10) मैच पर भी नियम आया
आखिरी नियम में बड़ा खुलासा हुआ है कि मैच जल्द खत्म हो जाता है तो खिलाड़ियों को आखिरी तक रुकना अनिवार्य है।
ये भी पढ़े: Free Fire MAX में 17 जनवरी 2025 के रिडीम कोड्स हुए रिलीज: मुफ्त में मिलेंगे जोरदार आयटम्स