BCCI ने टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक रूप से किया ऐलान, सूर्यकुमार यादव के हाथों सौंपी कप्तानी

11 Jan 2025, 09:35 PM

IND vs ENG: BCCI ने आगामी टी20 सीरीज भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान आधिकारिक रूप से कर दिया है। आपको बता दें कि चैंपियन ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज और तीन मुकाबलों की वन्डे सीरीज खेलनी हैं।

ये भी पढ़े: BIGG BOSS 18: "Ticket To Finale" में एंट्री लेने का गोल्ड चांस विवियन और चुम ने गंवाया, रजत ने सुनाया सही फैसला

टी20 सीरीज को लेकर आधिकारिक रूप से BCCI ने ऐलान कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग प्रकार की अटकलें देखने को मिल रही थी कि नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। साथ ही दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। कुलमिलाकर चयनकर्ताओं ने बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी में खेले खिलाड़ियों को टी20 सीरीज के लिए आराम दिया है।

आगामी टी20 सीरीज के लिए कप्तान की भूमिका में सूर्यकुमार यादव देखने को मिलेंगे। साथ ही उपकप्तान की कमान अक्षर पटेल के हाथों में सौंपी गई हैं। वैसे बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने 7 मुकाबलों में से कुल मिलाकर 5 में जीत दर्ज की हैं। उनका विनिंग प्रतिशत 71.42 हैं, जोकि आगामी टी20 सीरीज में काफी प्रभाव डालेगा। साथ ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है, जिस वजह से अनुभव में कोई कमी नहीं है।

आपको बता दें कि इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर कप्तान की भमिका में नज़र आएंगे। वो काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 में कांटे की टक्कर देखने को मिलेंगी। टीम इंडिया में नए खिलाड़ियों को भी मौका मिल रहा है, जोकि आगामी सीरीज के लिए काफी लाभदायक होगा।

IND vs ENG: टी20 के लिए आधिकारिक टीम इंडिया का हुआ ऐलान

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)