ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सामने आई बड़ी मजबूरी, क्या टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma जाएंगे पाकिस्तान?

16 Jan 2025, 08:46 AM

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी मजबूरी सामने आ रही हैं, जिसको लेकर इंटरनेट पर अलग-अलग प्रकार की अटकले देखने को मिल रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पाकिस्तान जाना पड़ेगा। दरअसल, इस खबर को लेकर रूमर्स काफी तेज हो चुके हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान जाएंगे या नहीं?

ये भी पढ़े: IPL 2025: आईपीएल की तारीख में हुआ बड़ा बदलाव, जानें अब कब से शुरू होगा इंडिया का यह त्यौहार

गैरतलब है कि प्रत्येक टूर्नामेंट को होस्ट करने वाला देश एक इवेंट आयोजित करता है, जिसमें फोटोशूट किया जाता है। यह फोटोशूट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के कप्तान को लेकर होता है। हमें अच्छे से जानकारी है कि टी20 और वर्ल्ड कप भी शुरू होने से पहले फोटोशूट देखने को मिला था। यह शूट टूर्नामेंट को मेजबानी करने वाला देश आयोजित करता है। यह प्रथा 2000 से पहले भी की जाती थी।

आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) को आधिकारिक रूप से पाकिस्तान के द्वारा होस्ट किया जा रहा है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मुकाबले यूएई में देखने को मिलेंगे। दरअसल, रूमर्स में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पाकिस्तान जाने को लेकर खबरे तेजी से वायरल हो रही है लेकिन इसको लेकर आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई है।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं जाएंगे पाकिस्तान

गैरतलब है कि रूमर्स और अटकलों का कहना है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी के फोटोशूट के लिए पाकिस्तान जाएंगे लेकिन यह खबर पूरी तरह फेक है, जोकि फेक पीआर के द्वारा वायरल की जा रही है। अगर फोटोशूट होता है तो वो दुबई में किया जाएगा। बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तो क्या एक भी खिलाड़ी पाकिस्तान नहीं जाएगा। अगर फोटोशूट किया जाता है तो वो आधिकारिक रूप से यूएई किया जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), सुभमण गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयश अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अक्षदीप सिंह, और कुलदीप यादव।