भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने गाबा टेस्ट से पहले सकारात्मकता और आत्मविश्वास से भरा बयान दिया है। उनका कहना है कि भारतीय टीम ब्रिस्बेन में तरोताजा होकर नए जोश के साथ शुरुआत करेगी और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अब तीन मैचों की सीरीज के रूप में देखेगी। सीरीज का पहला मैच भारत ने 295 रनों से जीता था, जबकि दूसरे मैच में एडिलेड में उसे हार का सामना करना पड़ा। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और तीसरा मुकाबला शनिवार से गाबा में खेला जाएगा।

शुभमन गिल ने बताया, डिनर मीटिंग के साथ माहौल किया गया सकारात्मक

शुभमन गिल ने बताया कि एडिलेड टेस्ट की हार के बाद टीम ने निराशा को पीछे छोड़कर सकारात्मक माहौल बनाया है। उन्होंने कहा, "गुरुवार को हमने एक डिनर मीटिंग रखी, जिसमें पूरी टीम ने साथ समय बिताया और मस्ती की। यह बेहद जरूरी था, क्योंकि एडिलेड टेस्ट हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। लेकिन अब से हम इसे तीन मैचों की सीरीज के तौर पर देखेंगे। यदि हम गाबा टेस्ट जीत लेते हैं, तो मेलबर्न और सिडनी में हमारा दावा मजबूत रहेगा।"

शुभमन गिल ने 2021 में गाबा में भारत की ऐतिहासिक जीत को याद करते हुए बताया कि टीम गाबा लौटकर काफी खुश है। उस दौरे पर भारत ने एडिलेड में 36 रन पर ऑलआउट होने के बाद जोरदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराया था। गाबा में भारत ने 33 साल के अजेय रिकॉर्ड को तोड़ते हुए जीत दर्ज की थी। उस मैच में गिल ने 91 और ऋषभ पंत ने नाबाद 89 रन की शानदार पारी खेली थी।

गाबा पिच पर रहेगा सबकी नजर

गाबा की पिच पर बात करते हुए गिल ने कहा, "जब हम गाबा पहुंचे तो पूरा स्टेडियम देखकर बेहद अच्छा लगा। यह एक सुखद एहसास था। हमने मैदान का चक्कर लगाया और पुरानी यादें ताजा कीं। हालांकि, असली तस्वीर पिच पर खेलने के दौरान ही साफ होगी। मुझे लगता है कि यह एक अच्छी पिच होगी और हमें शानदार क्रिकेट देखने को मिलेगा।"

तीसरा टेस्ट भारतीय टीम के लिए करो या मरो की स्थिति जैसा है। यदि भारत इस मुकाबले में जीत दर्ज करता है, तो सीरीज पर पकड़ मजबूत हो जाएगी। वहीं, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की गाबा में पुरानी सफलता टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम कर रही है।

Also Read : पूर्व कीवी क्रिकेटर लू विंसेंट का बड़ा खुलासा, भारत में फिक्सिंग के दलदल में फंसे थे, खुद को मारने का बना लिया था मन