Ed Sheeran: फेमस पॉप सिंगर एड शीरन इन दिनों भारत दौरे पर आए हुए हैं। यहां वह कई शहरों में परफॉर्म करते हुए नजर आने वाले हैं। बीते 9 फरवरी की रात उनका बेंगलुरु में कॉन्सर्ट हुआ था। इस दौरान वहां बॉलीवुड की प्लेबैक सिंग शिल्पा राव ने भी उनके साथ गाया था।

हालांकि इस कॉन्सर्ट से पहले बेंगलुरु में ही 33 वर्षीय आर्टिस्ट के साथ एक अजीबोगरीब वाकया हो गया है। दरअसल वह स्ट्रीट पर परफॉर्म कर रहे थे, इस दौरान बेंगलुरु पुलिस ने आकर उन्हें रोक दिया। अब यूनाइट किंगडम के कलाकार ने इस पूरे मामले पर सफाई पेश की है। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से पूरा मामला जानेंगे।

Ed Sheeran: बेंगलुरु पुलिस ने फेमस सिंगर को गाने से रोका

Ed Sheeran

बीते 9 फरवरी को यूके के सिंगर एड शीरन बेंगलुरु में एक स्ट्रीट पर परफॉर्म करते हुए नजर आए। दरअसल उन्होंने वहां के लोगों को सरप्राइज देने और उनका रिएक्शन देखने के लिए ऐसा किया था। उन्हें अपने बीच पाकर वहां के लोग बेहद खुश हो गए और देखते ही देखते सड़क पर भीड़ इकट्ठी हो गई।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिखा कि तोड़ी ही देर में वहां बेंगलुरु पुलिस के एक ऑफिसर आ गए। उन्होंने पहले तो सिंगर को गाने से रोका और फौरन उनके माइक का तार अलग कर दिया। इसपर विदेशी आर्टिस्ट हैरान रह गए थे। उस ऑफिसर को रोकने के लिए भीड़ में खड़ा एक युवा आगे बढ़ा। हालांकि पुलिस ऑफिसर ने उसे दूर हटा दिया।

Ed Sheeran: विदेशी आर्टिस्ट ने मामले पर तोड़ी चुप्पी

एड शीरन (Ed Sheeran) ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपलोड की। इसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने स्ट्रीट पर परफॉर्म करने की इजाजत ली थी और वह पहले से इसकी प्लानिंग करके आए थे। इस स्टेटमेंट में आगे लिखा हुआ था कि यूके के आर्टिस्ट यूंही नहीं वहां पहुंचे थे। इस घटना पर सोशल मीडिया पर कुछ लोग बेंगलुरु पुलिस की इस हरकत को ट्रोल कर रहे थे। वहीं कुछ लोगों ने इसका समर्थन भी किया।

Read More Here:

Loveyapa Collection: जोर शोर से हुआ था प्रमोशन, मगर दर्शकों को रिझाने में नाकाम हुई आमिर के बेटे की फिल्म, जानें कितनी हुई है कमाई

Uttam Mohanty: जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं दिग्गज एक्टर, तबियत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती, जानें कैसा है उत्तम मोहंती का स्वास्थ्य