IMDB Best Web Series : आजकल लोगों के बीच वेब सीरीज (Web Series) का क्रेज तेजी से चल रहा है। वह खुद को थोड़ा रिलेक्स देने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर वेब सीरीज देखना बहुत अधिक पसंद करते हैं। जी हां वेब सीरीज (Web Series) पर लोग अलग-अलग तरीके की सीरीज देखना पसंद करते हैं। कोई सस्पेंस थ्रिलर का शौकीन होता है, तो किसी को कॉमेडी, रोमांटिक या फिर हॉरर सीरीज पसंद होती है।

इसके साथ-साथ बहुत से ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें सभी फॉर्म की सीरीज देखना पसंद होता है। अक्सर ओटीटी पर देश-विदेश की कई बेहतरीन फ़िल्में और सीरीज लगातार रिलीज होती रहती है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इंडिया में ऐसी ही सबसे अधिक देखी जाने वाली वेब सीरीज (Web Series) के बारे में बताएंगे।

जिसे दर्शकों ने इतना अधिक सराहा है कि इसका नाम भारतीय वेब सीरीज में सबसे ऊपर है। इसके साथ-साथ इस सीरीज को IMBD पर भी काफी बेहतरीन रेटिंग मिल चुकी है। आइए जानते हैं कि आखिर यह कौन सी सीरीज है जिसे लोगों का इतना अधिक जबरदस्त प्यार मिला हुआ है।

भारत में सबसे अधिक देखी जाने वाली Web Series

अगर आप भी वेब सीरीज (Web Series) देखने के शौकीन है, तो हम आपको ऐसी सीरीज के बारे में बताएंगे जोकि भारत में सबसे अधिक पॉपुलर है। जी हां यह सीरीज अपने दमदार अभिनय और बेहतरीन कहानी के चलते लोगों के बीच सुर्खियों का विषय बनी हुई है। इस सीरीज का नाम सुनते ही आप इसे देखने के लिए मचल उठेंगे।

इस सीरीज को IMBD पर भी बेहतरीन रेटिंग मिल चुकी है। अगर आप भी जबरदस्त एक्शन, ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर वेब सीरीज देखने के शौकीन है तो इस सीरीज का आनंद जरूर उठाइएगा।

'सेक्रेड गेम्स'

यहां सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की साल 2018 में रिलीज हुई जबरदस्त एक्शन और ड्रामा से भरपूर हिट वेब सीरीज (Web Series) सेक्रेड गेम्स (SACRED GAMES) के बारे में बात की जा रही है, जो कि हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी वेब सीरीज रही है, जिसे दर्शकों का बहुत अधिक प्यार मिला है। इसके साथ-साथ इस सीरीज का नाम भारत में सबसे अधिक देखी जाने वाली वेब सीरीजों की लिस्ट में भी शामिल है।

इसे 6 साल पहले ओटीटी (OTT) पर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार और रिस्पांस मिला और अब यह सीरीज भारत के सबसे हिट वेब सीरीजों में भी शामिल है।

भारत की सबसे हिट वेब सीरीजों में शामिल

विक्रम चंद्रा के उपन्यास और वरुण ग्रोवर के डायरेक्शन में बनी यह सीरीज भारत की सबसे हिट वेब सीरीजों (Web Series) में शामिल है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार और रिस्पांस मिला है। सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी और राधिका आप्टे जैसे कई बड़े कलाकारों ने इस सीरीज में काम किया है।

इस सीरीज का पहला सीजन 2018 में और दूसरा 2019 में रिलीज हुआ। इस सीरीज की कहानी बहुत अधिक दिलचस्प है। पूरी सीरीज सस्पेंस और क्राइम से भरपूर है। अपनी दिलचस्प कहानी और दमदार किरदारों के चलते यह सीरीज काफी सुर्खियों में छाई रही।

सस्पेंस और क्राइम से भरपूर

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान अभिनीत 'सेक्रेड गेम्स (SACRED GAMES)' नेटफ्लिक्स पर ये सीरीज है, जो कि 6 जुलाई 2018 को रिलीज हुई थी। अब तक इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं। यह सीरीज राजनीति, धर्म और अपराध जैसी सभी घटनाओं पर आधारित है। दमदार किरदार और क्राइम थ्रिलर से भरपूर यह वेब सीरीज (Web Series) मुंबई के अंडरवर्ल्ड घटनाओं से भरी हुई है।

इस सीरीज में सैफ अली खान, सरताज सिंह और नवाजुद्दीन सिद्दीकी गाएतोंडे के रूप में नजर आ रहे हैं। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है दोनों के बीच का संघर्ष और कई राज खुलकर सामने आने लगते हैं। इस सीरीज (Web Series) को दर्शकों का बहुत अधिक प्यार और रिस्पांस मिला है। इसके साथ-साथ इसे Imbd पर भी 10 में से 8.5 की रेटिंग मिल चुकी है।

अगर आप भी फिल्म और वेब सीरीज के शौकीन हैं तो क्राइम, थ्रिलर और एक्शन से भरपूर इस वेब सीरीज का अवश्य आनंद उठाइए। आप यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी देख सकते हैं।