Bharat Atta : सरकार ने बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए बड़ी पहल की है। जी हां आम जनता को ऊंची कीमतों से राहत दिलाने के लिए सरकार ने रियायती दरों पर भारत ब्रांड के तहत गेहूं के आटे (Bharat Atta) और चावल की खुदरा बिक्री के दूसरे चरण की शुरुआत की है।

सहकारी समितियां भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF), भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED), और केंद्रीय भंडार और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से अब गेहूं का आटा आम आदमी के लिए ₹30 प्रति किलोग्राम और चावल 34 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बेंचा जाएगा। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया।

Bharat Atta और चावल के दाम

सरकार ने एक बार फिर से बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को राहत देने के लिए भारत आटा (Bharat Atta) और चावल के चरण दो में ग्राहकों को अब ₹30 प्रति किलो की दर से आटा और ₹34 प्रति किलो के दर से चावल उपलब्ध कराने का ऐलान किया। खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि 'यह उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए एक अस्थाई हस्तक्षेप है।

सरकार ने प्राइस स्टेबलाइजेशन फंड के तहत दूसरे चरण में खुदरा हस्तक्षेप के लिए भारतीय खाद्य निगम से 3.69 लाख टन गेहूं और 2.91 चावल आवंटित किया है'। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया कि चावल, आटा और दाल जैसे भारत ब्रांड के अंतर्गत बुनियादी खाद्य पदार्थों की खुदरा बिक्री में स्थिर मूल्य व्यवस्था बनाए रखने में काफी सहायता मिली है।

सरकार ने सस्ते गेहूं और चावल कराए उपलब्ध

सरकार ने आम जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए सस्ते गेहूं और चावल उपलब्ध करने पर विचार किया है। प्रहलाद जोशी ने कहा कि 'यह जब तक जारी रहेगा जब तक आवंटित भंडार समाप्त नहीं हो जाते। अगर और अधिक की आवश्यकता होगी, तो हमारे पास उसके लिए पर्याप्त भंडार है और हम पुनः आवंटन करेंगे'।

इस योजना के पहले चरण में 15.20 लाख टन भारत आटा और 14.58 लाख टन भारत चावल आम जनता को रियायती दरों पर उपलब्ध कराया गया था। वहीं अब दूसरे चरण के लिए सरकार की तरफ से तीनों संगठनों को 3.69 लाख टन गेहूं और 2.91 लाख टन चावल उपलब्ध कराए गए हैं।

कहां उपलब्ध होगा यह सामान

सरकार ने यह कदम कारोबार करने के उद्देश्य से नहीं बल्कि उपभोक्ताओं को राहत देने और बाजार की कीमतों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उठाया है। इस बार केंद्रीय भंडार नेफेड और NCCF की दुकानों और मोबाइल वैन से भारत आटा (Bharat Atta) और भारत चावल की बिक्री की जाएगी। वहीं कई ई-कॉमर्स बड़ी श्रृंखला वाले खुदरा विक्रेताओं के स्टोर और मोबाइल वैन पर भी यह सामान उपलब्ध होंगे।

अब दूसरे चरण में भारत ब्रांड का आटा (Bharat Atta) और चावल छोटे आकार के पैकेट यानी 5 किलोग्राम और 10 किलोग्राम के बैग में बेचा जाएगा। सरकार ने यह कदम देश में बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उठाया है।

Read More : 2000 Note RBI Update : ₹2000 के 98% नोट बैंकों में आए वापस, अभी भी जनता के पास 6970 करोड़ रुपए, जानिए कारण