Bharat Brand : भारत सरकार ने आम आदमी को चावल और आटा (Bharat Brand) की महंगाई से राहत दिलाने के लिए बड़ी पहल की है। सरकार की तरफ से आम जनता को ऊंची कीमतों से राहत देने के लिए रियायती दर पर भारत ब्रांड (Bharat Brand) के अंतर्गत गेहूं के आटे और चावल की खुदरा बिक्री के दूसरे चरण की शुरुआत की गई।
जहां पिछले साल सरकार ने पूरे देश में 27.50 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं का आटा वितरित किया था, वही आम जनता के लिए 29 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से चावल का वितरण किया गया था। भारत सरकार ने इसका वितरण केंद्रीय भंडार एनसीसीएफ, सहकारी समितियां और नैफेड के माध्यम से किया है।
एक बार फिर से सरकार ने उठाया कदम
बढ़ती महंगाई की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने एक बार फिर से कम कीमत पर आम लोगों के लिए भारत आटा और भारत चावल (Bharat Brand) की बिक्री की शुरुआत की है। यह सुविधा जनता को एनसीसीएफ, नैफेड और केंद्रीय भंडार की मोबाइल वैन के माध्यम से उपलब्ध होगी। इस बार भारत आटा और भारत चावल की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी की गई है। लेकिन बाजार के भाव की अपेक्षा यह दाम काफी कम है।
जी हां जहां पिछली बार भारत आटा 27.50 रुपए और चावल ₹29 में उपलब्ध कराया गया था, वही इस बार भारत आटा की कीमत ₹30 किलोग्राम और भारत चावल की कीमत 34 रुपए प्रति किलोग्राम होगी।
Bharat Brand के लिए क्या आईडी कार्ड की होगी आवश्यकता
सरकार की तरफ से महंगाई को नियंत्रित करने के लिए Bharat Brand : सस्ते में खरीदें भारत आटा और भारत राइस, क्या आईडी कार्ड भी है जरूरी और चावल (Bharat Brand) उपलब्ध कराने को लेकर कदम उठाए गए है, लेकिन जनता के मन में भारत आटा और चावल खरीदने को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
जी हां क्या भारत आटा और चावल खरीदने के लिए हमें अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा या बिना आईडी के ही हमें यह सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की तरफ से भारत आटा और चावल की खरीद को लेकर किसी प्रकार का कोई नियम नहीं बनाया गया है। इसके साथ-साथ अगर आप ऑनलाइन भारत आटा और भारत चावल को खरीदना चाहते हैं, तो जिओमार्ट के इस लिंक .....पर जाकर आप आसानी से खरीद सकते हैं।
इस भाव पर मिलेगा चावल - आटा
खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए बताया की सरकार की तरफ से यह सुविधा तब तक उपलब्ध रहेगी जब तक आवंटित भंडार समाप्त नहीं हो जाते। अगर हमें और अधिक अनाज की आवश्यकता रही तो उसके लिए हमारे पास पर्याप्त भंडार हैं। हम पुन: इसका आवंटन करेंगे।
नए मूल्य निर्धारण ढांचे के अंतर्गत अब गेहूं का आटा 5 और 10 किलोग्राम के पैकेट में ₹30 प्रति किलो राम के दर से उपलब्ध होगा, वही चावल 34 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बेंचा जाएगा। जहां पहले चरण की दरे क्रमशः 27.50 रुपए आटा तथा 29 रुपए प्रति किलोग्राम चावल थी, उनमें मामूली सी बढ़ोतरी की गई है।
पहले चरण में चावल की कम बिक्री पर खाद्य मंत्री जोशी ने बताया कि सरकार का मकसद कारोबार करना नहीं है, उन्होंने आगे बताया कि हमारा उद्देश्य उपभोक्ताओं को रहा देना और बाजार कीमतों को नियंत्रित करना है। इसके साथ-साथ मंत्री ने आगे कहा कि अगर जनता की तरफ से और मांग की गई तो फिर सरकार छोटे आकार के पैकेट लाने पर भी विचार कर सकती है।
READ MORE : Arjun Kapoor से ब्रेकअप के बाद Malaika Arora का क्रिप्टिक पोस्ट, दिया टॉक्सिक लोगों से दूर रहने का संदेश