Maruti Suzuki Baleno : अगर आप भी अपने लिए कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो दिसंबर महीने में कार खरीदना आपके लिए बहुत अधिक फायदेमंद साबित हो सकता है। जी हां साल के आखिरी महीने में कार कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने और कस्टमर को आकर्षित करने के लिए कई नए-नए ऑफर्स के साथ जबरदस्त डिस्काउंट भी पेश करती रहती हैं। इसके साथ-साथ अब यह कंपनियां अपनी कारो को CSD पर भी उपलब्ध करा रही है, ताकि सेना के जवान इसका फायदा आसानी से उठा सके। जी हां देश की ऑटोमोबाइल सेक्टर पर अभी पिछले महीने मारुति की बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) का जादू देखने को मिला।
लंबे समय के बाद यह प्रीमियम हैचबैक एक बार फिर से देश की नंबर वन पॉपुलर कार बनने में कामयाब रही। मारुति सुजुकी अपनी कारों को देश की सेना के जवानों को CSD कैंटीन की सहायता से बेंचती है। जी हां कैंटीन स्टोर्स डिपार्मेंट यानी CSD पर जवानों को 28% की जगह मात्र 14% GST ही चुकाना पड़ता है, जिसके चलते यहां से कार खरीदने पर जवानों का टैक्स का बड़ा अमाउंट बच जाता है। आइए आज इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं, कि अगर हम इस महीने CSD से बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) की खरीदारी करते हैं, तो हमें इस पर कितना अधिक डिस्काउंट मिल सकता है।
बलेनो पर 1.18 लाख की बड़ी बचत
कैंटीन स्टोर्स डिपार्मेंट (CSD) रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार का एकमात्र स्वामित्व वाला उधम है, जहां से कार खरीदने के लिए एलिजेबल ग्राहकों में सर्विंग और रिटायर्ड सशस्त्र बल कर्मी, सैन्यकर्मियों की विधवाएं और भूतपूर्व सैनिक और डिफेंस सिविलियन के नाम शामिल है।
अगर हम CSD से कार खरीदने हैं, तो यहां पर इसकी शुरुआती कीमत सिग्मा वेरिएंट के लिए 5.90 लाख रुपए है, जबकि इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपए है। यानी आपको इस बेस वेरिएंट पर ही टैक्स के 76,000 रुपए का फायदा हो जाएगा।
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) के अल्फा वेरिएंट की बात की जाए, तो इसकी CSD कीमत 8.20 लाख रुपए है, वही एक्स शोरूम कीमत 9.38 लाख रुपए है। ऐसी स्थिति में अगर आप कार खरीदते हैं, तो आपको टैक्स के 1.18 लाख रुपए की बड़ी बचत का फायदा मिल जाएगा। जानकारी के लिए बता दे की बलेनो के कुल 7 वेरिएंट पर आपको टैक्स की बडी बचत मिलेगी। जानकारी के लिए भारत में दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद, बागडोगरा जैसे शहरों में 34 CSD स्टोर्स है, जहां से आप CSD सुविधा का लाभ आसानी उठा सकते हैं।
इंजन और पावर
वहीं अगर मारुति बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) के इंजन के बारे में बात की जाए तो इसमें 1.2 लीटर का 4- सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89bhp की पावर और 113 nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके साथ-साथ इस कार का इंजन मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स से परिपूर्ण है। जी हां सीएनजी मोड पर इस कर का इंजन 76bhp, वही CNG मोड पर यह कार 31 Km/KG की माइलेज देने की क्षमता रखती है। आने वाले कुछ समय बाद मारुति की बलेनो का हाइब्रिड मॉडल लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है।
बेहतरीन और जबरदस्त फीचर्स
अगर मारुति बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) के फीचर्स के बारे की बात करें, तो इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स मौजूद है जी हां हेड्स अप डिस्प्ले क्रूज कंट्रोल ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ यह गाड़ी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त आपको इस कार में काफी बेहतर स्पेस भी मिल जाएगा। जी हां यह छोटे परिवार के लिए एक बेहतरीन कार है। इसमें पांच लोग आसानी से सफर कर सकते हैं सिटी और हाईवे दोनों पर यह गाड़ी बेहतरीन और दमदार प्रदर्शन करती है।
Read more :- Tesla in India : भारत के इस शहर में जल्द ही खुलेगा टेस्ला का पहला शोरूम, कंपनी को है जमीन की तलाश