Honda Activa Electric : नया साल शुरू हो गया है, और साल की शुरुआत में ही होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग भी शुरू हो गई है। इसमें होंडा की एक्टिवा ई और QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम शामिल है। जहां एक तरफ एक्टिवा ई स्वैपबल बैटरी के साथ उपलब्ध है, वहीं दूसरी तरफ QC1 में फिक्स बैटरी सेटअप देखने को मिलेगा। आज इस आर्टिकल में हम आपको इन दोनों स्कूटर्स की खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं।

मात्र 1000 में करें बुकिंग

आप सिर्फ ₹1000 का भुगतान करके इन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Honda Activa Electric) की बुकिंग कर सकते हैं। अभी यह बुकिंग देश के चुनिंदा शहरों में ही की जा रही है। अगर आप एक्टिवा इलेक्ट्रिक खरीदना चाहते हैं, तो इसकी बुकिंग आप दिल्ली, मुंबई में चुनिंदा होंडा टू व्हीलर डीलरशिप पर कर सकते हैं। इसके साथ-साथ QC1 की बुकिंग दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चंडीगढ़ में शुरू हो गई है।

स्कूटर की कीमत

फिलहाल अभी कीमतों को लेकर किसी प्रकार की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों का खुलासा इस महीने के आखिरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान किया जाएगा। वहीं डिलीवरी के लिए यह स्कूटर फरवरी 2025 में उपलब्ध होंगे।

होंडा एक्टिवा ई स्कूटर के फीचर्स

एक्टिवा इलेक्ट्रिक ई (Honda Activa Electric E)1.5 kWh की क्षमता के दो स्वैपेबल बैटरी से परिपूर्ण है। सिंगल चार्ज यह 102 किलोमीटर की रेंज देगा। इसके साथ-साथ पावर क्षमता के लिए 6 kW का परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर 22 Nm का पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक एक्टिवा आईसीसी संस्करण की बॉडी और फ्रेम पर आधारित है, जो होंडा की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर में से एक है। यह भारतीय ग्राहकों के बीच बहुत अधिक पॉपुलर है।

इसके साथ-साथ आपको इस स्कूटर में तीन राइडिंग मोड देखने को मिलेंगे, जिसमें इकॉन स्टैंडर्ड और स्पोर्ट के नाम शामिल है। कंपनी ने दावा किया है कि स्पोर्ट मोड पर यह स्कूटर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार दे सकता है। स्कूटर को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह मात्र 7.3 सेकंड में 0 से 60 किमी/ घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है।

होंडा QC1 के बेहतरीन फीचर्स

होंडा QC1 एक ऐसा मोपेड है जो डेली यूज की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। यह एक फिक्सड बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें ग्राहकों को 1.5 kWh फिक्स बैटरी सेटअप मिलता है, जो सिंगल चार्ज पर 80 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज तय कर सकता है। 4 घंटे में यह स्कूटर 0 से 80% तक चार्जिंग सपोर्ट करता है। सुविधा को देखते हुए इस स्कूटर में 26 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज कंपार्टमेंट देखने को मिलेगा जिसके चलते आप सीट के नीचे एक समान का बॉक्स, हेलमेट और अन्य छोटी चीजें रख सकते हैं। कंपनी द्वारा QC1 स्कूटर में 5 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें मोबाइल डिवाइस चार्ज करने के लिए एक इंटरनल रैक और एक USB टाइप सी चार्जिंग सॉकेट भी देखने को मिलेगा।

Read more :- Hyundai Creta EV : हुंडई की नई Creta Electric आई सामने, 58 मिनट में चार्ज, 473 किलोमीटर रेंज के साथ और भी कई जबरदस्त फीचर्स