Stock Market : शेयर बाजार के लिए कल का दिन काफी मंगलकारी रहा। जी हां BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी दोनों ही उछाल के साथ कारोबार करते रहे। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कारोबार की समाप्ति पर भी यह ग्रीन लाइन पर बरकरार रहे। आज शेयर बाजार में कई कंपनियों के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है। जी हां इन कंपनियों की कारोबारी गतिविधियों को लेकर इस समय हमारे सामने एक बड़ी खबर आ रही है, जिसका असर हमें शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है। जी हां आज इस आर्टिकल के जरिए हम जानते हैं, कि विभिन्न कंपनियों के शेयर पर क्या असर पड़ सकता है।
Reliance Industries
अगर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर पर नजर डालें ,तो इसके दिसंबर तिमाही के परिणाम काफी बेहतरीन रहे हैं। जी हां कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 11.9% का उछाल देखने को मिला। जहां पिछले वर्ष टैक्स हटाने के बाद कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 19,488 करोड रुपए था, वही इस बार यह बढ़कर 21,804 करोड रुपए हो गया है। कंपनी के रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके साथ-साथ कंपनी के तिमाही परिणामों में डिजिटल सेवाएं, रिटेल बिजनेस और ऑयल -टू -केमिकल (O2C) कारोबार का बेहतर परफॉर्मेंस शामिल है। रिलायंस के शेयर के बारे में बात करें, तो उछाल के साथ रिलायंस कंपनी के शेयर 1,275 पर जाकर बंद हुए थे।
Infosys
आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयर में भी उछाल देखने को मिला। जी हां जहां सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही पर इस कंपनी को 6506 करोड रुपए का फायदा हुआ था, वही वित्तीय वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (Q3) में यह बढ़कर 6806 करोड रुपए पहुंच गया है। जी हां पिछली तिमाही में जहां इस कंपनी की इनकम 40,968 करोड रुपए थी, वही दिसंबर तिमाही में यह बढ़कर 41,764 करोड रुपए हो गई है। हालांकि कल कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिली। जी हां यह 1,920.5 रुपए पर बंद हुए थे।
HFCL
HFCL ने बाजार बंद होने के बाद कल एक बड़ी खुशखबरी दी है, जी हां कंपनी ने खुलासा किया कि उसके हाथों एक बड़ा ऑर्डर लग गया है। जी हां उसे भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की तरफ से एडवांस वर्क आर्डर मिल गया है, जोकि पंजाब टेलीकॉम सर्किल से जुड़ा हुआ है। इस आर्डर की वैल्यू 2501 करोड रुपए है। यह कंपनी एक कम्युनिकेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। बीते गुरुवार को इस कंपनी के शेयर जबरदस्त उछाल के साथ 102.69 रुपए पर जाकर बंद हुए थे।
AIA Engineering
AIA Engineering के शेयरों में कल एक प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई, जोकि ₹3,500 पर जाकर बंद हुए थे। कंपनी ने बताया कि वह अपनी सब्सिडियरी क्षमता को देखते हुए 5 लाख डॉलर का निवेश करेगी। साल 2025 पर गौर करें तो अब तक इस शेयर में 3.07% की बढ़ोतरी नजर आ रही है।
Axis Bank
Axis Bank के शेयर की बात करें, तो इसमें भी बढ़ोतरी देखने को मिली। जी हां दिसंबर 2024 में समाप्त तिमाही पर गौर करें, तो इसका फायदा 3.8 % बढ़कर 6,304 करोड रुपए पहुंच गया है, जहां 1 साल पहले की तिमाही को देखते हुए यह 6,071 करोड रुपए था। इसके साथ-साथ एक साल पहले इस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम तिमाही में 12,532.2 करोड रुपए थी, जो 8.6 फीसदी बढ़कर 13,606 करोड रुपए हो गई है। कल इस बैंक के शेयर में उछाल देखने को मिला और यह 1,044 पर जाकर बंद हुआ था।
Read more :-8th Pay Commission : आठवें वेतन आयोग को मिली मंजूरी, कहां और कितना होगा असर, क्या आम जनता को होगा फायदा ?