BIGG BOSS 18 सफलतापूर्वक समाप्त हो चूका है और दर्शकों के द्वारा X (पूर्व ट्विटर) पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि बीते रविवार (19 जनवरी 2025) को आधिकारिक रूप से सीजन 18 का ग्रैंड फाइनल था और कुलमिलाकर 6 सदस्य देखने को मिल रहे हैं।

ये भी पढ़े: Virat Kohli ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को पीछे छोड़ा, रचा अनोखा इतिहास

गैरतलब है कि वोटिंग के आधार पर BISS BOSS 18 से छठे नंबर पर ईशा इविक्ट हुई। उसके बाद चुम का इविक्शन हुआ और चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा को घर से बाहर बुलाया गया। टॉप-3 में रजत, विवियन और करण ने जगह बनाई। दरअसल, नंबर-3 का इविक्शन काफी प्रभावित करने वाला रहा। शो के होस्ट सलमान खान ने रजत दलाल को इविक्ट करते हुए बाहर बुलाया, जोकि सबसे बड़ा आश्चर्यचकित फैसला था।

BIGG BOSS 18 के विजेता रहे करणवीर मेहरा

BIGG BOSS 18 टॉप-2 में विवियन और करण ने जगह बनाई। हमें अच्छे से जानकारी है कि शो की शुरुआत में भविष्यवाणी की गई थी कि विवियन टॉप-2 का हिस्सा होंगे। स्टेज पर दोनों ही सदस्यों को बुलाया गया और 10 मिनट के लिए वोटिंग लाइन्स को दोबारा खोला गया। आधिकारिक रूप से शो के होस्ट सलमान खान ने वोटिंग के आधार पर करणवीर मेहरा को विजेता घोषित करते हुए उनका हाथ उठाया।

BIGG BOSS रजत दलाल के इविक्शन पर ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

रजत दलाल ने BIGG BOSS18 में जबरदस्त टास्क और गेमप्ले खेला। फाइनल के एक दिन पहले मीडिया आई थी, जिसमें रजत को काफी भला-बुरा दिखाया गया। आपको बता दें कि उनके जिंदगी पर लगे आरोपों को लेकर अलग-अलग प्रकार के सवाल पूछे गए कि रजत जीतते हैं तो यंग जनरेशन को सही सदेश जाएगा। उनका टॉप-3 में आकर एलिमिनेशन हुआ जोकि सबसे आश्चर्यचकित करने वाला था। रजत को बड़े-बड़े कंटेंट क्रिएटर्स और यूट्यूबर्स का समर्थन मिला था लेकिन रूमर्स वायरल हो रहे हैं कि कुछ क्रिएटर्स ने कुछ घोटाला किया है।

इविक्शन होने के बाद में सोशल मीडिया पर दर्शकों की सुनामी देखने को मिली। वो अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाओं को इंटरनेट पर साझा कर रहे हैं कि रजत दलाल के साथ में अन्याय हुआ है। X (मौजूदा ट्विटर) पर भी ट्रेंडिंग चलाई जा रही है कि BISS BOSS 18 स्क्रिप्टेड है और अब कोई भी नहीं देखेगा।

ये भी पढ़े: Champions Trophy 2025 के चयनकर्ताओं द्वारा किए गए 3 चौंकाने वाले फैसले, जिसके बारे में जरूर जानना चाहिए