BIGG BOSS: बिग बॉस (BIGG BOSS) सीजन 18 आखिरी पड़ाव पर चल रहा है, जिसका फाइनल 19 जनवरी 2025 (रविवार) को होगा। इस सीजन में धमाकेदार सदस्यों ने नेशनल टीवी पर लोगों का मनोरंजन किया। हालांकि, बिग बॉस (BIGG BOSS) में आखिरी सप्ताह हर बार की तरह डबल एविक्शन देखने को मिलते हैं। साथ ही टॉप-5 सुपरस्टार्स को आखिरी दिन पर एक-एक करके बहार लाया जाता है।
ये भी पढ़े: Free Fire MAX में मुफ्त डायमंड्स पाने के 3 सबसे लेटेस्ट तरीके जिन्हें आपको जरूर आजमाना चाहिए
आपको बता दें कि बीते सप्ताह में एक के बाद एक एलिमिनेशन देखने को मिला है, जिसने दर्शकों को लगातार चौंकाया है। वैसे पिछले हफ्ते बिग बॉस (BIGG BOSS) के द्वारा तीन ग्रुप में टास्क आयोजित किया गया था। रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका ग्रुप में थे। यह टास्क समय पर आधारित था, जिसमें रजत दलाल ने हिंट दिया था और बिग बॉस (BIGG BOSS) ने नियमों के उलंघन करते हुए पूरी टीम को एलिमिनेट कर दिया था।
वैसे बिग बॉस (BIGG BOSS) में हर बार की तरह वोटिंग के लिए दर्शकों को बुलाया था लेकिन घरवालों ने जनता की वोटिंग को चुना और श्रुतिका आधिकारिक रूप से घर से बेघर हो गई थी। साथ ही बीते दिन रविवार को भी एक आश्चयर्चकित एविक्शन देखने को मिला। शो के दौरान चाहत पांडे ने एक बयान दिया था कि उन्होंने सीरियल में 1000 एपिसोड पुरे किए हुए हैं। उस शो में वो हीरो और हीरोइन दोनों का किरदार निभाया था। कुछ एपिसोड में अविनाश मिश्रा ने भी साथ में काम किया है लेकिन दोनों ही एक-दूसरे के दुश्मन थे।
गैरतलब है कि बिग बॉस (BIGG BOSS) का आखिरी सप्ताह शुरू हो गया है और फाइनल में हमें चुनिंदा सदस्य ही देखने को मिलेंगे। बीते दिन BIGG BOSS ने आधिकारिक रूप से ऐलान किया था कि इस हफ्ते श्रुतिका, रजत और चाहत एलिमिनेट हुए थे। दरअसल, श्रुतिका को पहले ही बेघर कर दिया था लेकिन बीते दिन बिग बॉस ने वोटिंग के आधार पर चाहत पांडे को बेघर करते हुए चौंकाया।
बिग बॉस (BIGG BOSS) ने आधिकारिक रूप से कहा कि फाइनल सप्ताह में सिर्फ सात लोगों की जगह है। इस वजह से चाहत पांडे को दर्शकों के द्वारा कम वोटिंग की वजह से बाहर निकलना पड़ा। वर्तमान में घर के अंदर रजत, विवियन, कारण, अविनाश, चुम, ईशा और शिप रह गए हैं, जोकि आने वाले समय में एक के बाद एक बाहर निकलते जाएंगे।
ये भी पढ़े: ICC Champions Trophy 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम ऑस्ट्रेलिया का हुआ ऐलान