BIGG BOSS का 18वां सीजन कुछ ही दिनों में समाप्त होने की कगार पर है और घर के अंदर मात्र 7 सदस्य बचे हुए हैं, जिसमें रजत, करण, विवियन, अविनाश, चुम, शिल्पा और ईशा के नाम सुमार हैं। आपको बता दें कि इस नेशनल टीवी शो हर दिन आगामी फिल्म, सीरियल, वेब सीरीज और अन्य चीजों को लेकर प्रोमोशन होते हैं। हालिया में हुए एपिसोड के दौरान क्रिकेट जगह के तीन बड़े नाम श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह ने एंट्री ली।

ये भी पढ़े: IND vs ENG: 3 बड़े कारण क्यों Jasprit Bumrah को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलना चाहिए

गैरतलब है कि आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन को लेकर सभी टीमों के कप्तानों को लेकर अलग-अलग प्रकार की अटकले देखने को मिलती रहती हैं। पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में श्रेयश अय्यर पर 26.75 करोड़ रूपये लूटकर ख़रीदा। वो सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। इंटरनेट पर पंजाब किंग्स के कप्तान को लेकर तेजी से रूमर्स चल रहे थे लेकिन अब आधिकारिक रूप से BIGG BOSS और फ्रैंचाइजी ने कप्तान को लेकर ऐलान कर दिया है।

BIGG BOSS के होस्ट सलमान खान ने किया कप्तान का ऐलान

हालिया एपिसोड के दौरान पंजाब किंग्स के तीन प्लेयर्स श्रेयश, युजवेंद्र और शशांक BIGG BOSS के सेट पर पहुंचे। शो के होस्ट सलमान खान ने तीनों का स्वागत किया। साथ ही श्रेयश अय्यर के साथ मजेदार डांस किया। सलमान खान और प्रीति जिंटा ने साथ में कई फिल्म की हुई हैं। इस वजह से नेशनल टीवी पर पंजाब किंग्स के आगामी कप्तान को लेकर सलमान खान ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि IPL के आगामी सीजन के कप्तान श्रेयश अय्यर होंगे। साथ ही उन्होंने नाम लिखी हुई जर्सी भी दी।

एक्टिविटी रूम में पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने मचाया धमाल

BIGG BOSS के द्वारा हर टास्क एक्टिविटी रूम में किया जाता है। शो पर क्रिकेटर्स की एंट्री हुई। इस वजह से टास्क भी क्रिकेट पर आयोजित किया गया। यह टास्क दो टीमों में देखने को मिला। एक टीम में रजत, विवियन और श्रेयश थे। दूसरी टीम में कारण, चहल और शशांक थे। यूजी की टीम ने 9 गेंदों पर 29 रन बनाए। साथ ही श्रेयश की टीम ने लक्ष्य को हासिल करते हुए जीत दर्ज की। इस दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने तीनों ही गेंदों पर 4, 4, 4 लगाएं।

ये भी पढ़े: BIGG BOSS 18: शो के हीरो और हीरोइन का हुआ एलिमिनेशन, फाइनल सप्ताह में रोजाना होगा इविक्शन