BIGG BOSS 18: बिग बॉस (BIGG BOSS) सीजन 18 आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है और हर दिन घर के अंदर अलग-अलग प्रकार के टास्क आयोजित होते हुए देखे जाते हैं। वैसे Ticket To Finale एंट्री के लिए जबरदस्त टास्क देखने को मिला। आपको बता दें कि घर में विवियन, रजत, करण, अविनाश, चुम, शिल्पा, श्रुतिका, चाहत और ईशा बचे हुए हैं लेकिन मिड विक इविक्शन में टाइम के टास्क दौरान रजत, श्रुतिका और चाहत की टीम गलती की वजह से सीधे एलिमिनेट हो गई थी, जिसकी वोटिंग लाइन में काफी समय पहले बंद हो चुकी है। आधिकारिक रूप से घर में एक इलेक्शन टास्क आयोजित किया गया था, जहां श्रुतिका को बहार का रास्ता दिखाया गया।

ये भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 3 दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी

आपको बता दें कि BIGG BOSS के द्वारा फाइनल वीक में सीधे एंट्री लेने के लिए एक टास्क का आयोजित किया गया था। इसमें विवियन ने रजत की दुकान से 7 अंडे इकट्ठे किए थे। वहीं, करणवीर ने चुम के लिए 7 अंडे इकट्ठे किए थे। यह दोनों ही दावेदार फाइनल वीक में एंट्री करने के दावेदार बन गए थे। उसके बाद में एक टास्क आयोजित किया था। इसमें सिल्वर चुम का था और गोल्डन विवियन का था लेकिन टास्क के दौरान विवियन ने जीत दर्ज करने के लिए सभी चीजों को किया।

गैरतलब है कि टास्क से पहले बिग-बॉस (BIGG BOSS) के द्वारा संचालक को लेकर प्रश्न पूछा गया था, तो करणवीर ने रजत का नाम लिया था। इस वजह से "Ticket To Finale" टास्क के संचालक रजत दलाल थे, जिन्होंने शुरुआत से ही जायज चीजों पर फैसला सुनाया है। उन्होंने टास्क में विवियन का समर्थन किया था।

टास्क के दौरान चुम को काफी चोट भी लगी थी, जिस वजह से विवियन पर करणवीर काफी गुस्सा हो गए थे। वहीं, दूसरी तरफ अविनाश मिश्रा और करणवीर में भी टकराव देखने को मिली थी। इस टास्क का नियम था कि जो पहले भी सिल्वर और गोल्ड भरने वाली चीज को छोड़ देता है, वो टास्क से बाहर हो जाएगा और पकड़ने वाला दावेदार सीधे Ticket To Finale में एंट्री कर लेगा।

Ticket To Finale के लिए रजत ने लिया सही फैसला

उसी के चलते संचालक रजत दलाल ने जायज निर्णय लिया। बिग-बॉस के पूछने पर रजत ने विवियन को टास्क का विजेता घोषित किया। उन्हें बिग बॉस के द्वारा घर का आखिरी टाइम गोल्ड और Ticket To Fianle में एंट्री मिली। दरअसल, चुम को टास्क के दौरान बहुत ज्यादा चोट लगी थी, जिस वजह से वो चुम से लगातार 2 मिनट बात करने को लेकर अड़े रहे। चुम ने बात नहीं की। विवियन ने कहा कि मुझे यह Ticket To Finale का टाइटल नहीं चाहिए। मैं चुम को देना चाहता हूं। यह सुनकर विवयन का समर्थन ईशा और अविनाश काफी गुस्सा हुए।

विवयन ने अपना फैसला सुनाया और Ticket To Fianle टाइटल चुम को दिया। वहीं, चुम ने इंकार करते हुए टाइटल को नहीं लेने का निर्णय लिया। बिग-बॉस ने 18 साल के इतिहास में दोनों से ही टाइटल लेते हुए आखिरी सप्ताह में जाने की गोल्ड चांस के टास्क को आधिकारिक रूप से रद्द किया।

ये भी पढ़े: Business Idea : बहुत ही कम लागत पर करें इस बिजनेस की शुरुआत, महीने की आराम से होगी 60 से 70,000 रुपए की कमाई