BJP Meeting: दिल्ली चुनाव हुए अब एक हफ्ते से भी ज्यादा का समय बीत गया है। हालांकि अभी तक यहां नई सरकार का गठन नहीं हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 48 सीटों पर अपना कब्जा किया। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी पार्टी आप को करारी शिकस्त दी थी।

दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी की तरफ से होने वाले हैं। 20 फरवरी को शपथ ग्रहण होने की संभावना है। वहीं अब सोमवार 17 फरवरी को दिल्ली में स्थित भाजपा मुख्यालय में विधायकों की मीटिंग (BJP Meeting) होने वाली है। इस दौरान अगला सीएम का भी चुनाव होने की संभावना है। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से जानने वाले हैं।

BJP Meeting: 17 फरवरी को होगी विधायकों की मीटिंग

BJP Meeting

भाजपा के दिल्ली मुख्यालय में तमाम विधायक 17 फरवरी के दिन एक बैठक करने वाले हैं। इस दौरान दिल्ली के अगले सीएम के नाम पर चर्चा की जा सकती है। साथ ही 20 फरवरी को संभावित शपथ ग्रहण समारोह में सीएम कुर्सी पर कौन बैठेगा इस बात का भी फैसला होने वाला है।

रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक दोपहर 3 बजे दिल्ली में स्थित भाजपा कार्यालय में यह बैठक होने वाली है। इस मीटिंग में विधायक दल का नेता चुना जाएगा।

BJP Meeting: बड़े-बड़े नेता भी होंगे बैठक में शामिल

17 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में विधायक दल की जो बैठक होगी, उसमें बीजेपी के कद्दावर नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह आदि मीटिंग का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि फिलहाल बीजेपी की ओर से कोई अधिकारिक सूचना नहीं आई है।

Read More Here:

Delhi CM: दिल्ली में मचा घमासान, मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा? रेस में सबसे आगे ये 3 नाम

Delhi Election Result: दिल्ली में 27 साल बाद खिला कमल, BJP ने उखाड़ा आम आदमी पार्टी का किला, जानें कितने अंतर से मिली जीत