Saif Ali Khan : 16 जनवरी की रात बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर पर हमला हुआ, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। जी हां अभिनेता सैफ अली खान के घर 16 जनवरी की रात हमलावर ने घुसकर उनके ऊपर चाकू से वार किया था, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई। हालांकि हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सैफ अली खान अभी तक अस्पताल में ही है, उनकी हालत अभी पूरी तरह से ठीक नहीं है। पकड़ा गया यह हमलावर कोर्ट में पेशी के बाद 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। उस रात एक ऑटो ड्राइवर भजन सिंह ने सैफ अली खान को खून से लथपथ अवस्था में मुंबई के लीलावती अस्पताल तक पहुंचाया था, उस शख्स को लेकर भी हमारे सामने कई बड़े खुलासे हुए हैं।

सैफ को अस्पताल पहुंचाने के ड्राइवर ने नहीं लिए पैसे

सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाला ऑटो रिक्शा ड्राइवर और कोई नहीं बल्कि भजन सिंह है। उन्होंने बताया की 16 जनवरी की रात एक महिला ने उनके ऑटो रिक्शा को रोका था। इसके बाद वह सैफ अली खान को घायल अवस्था में लेकर अस्पताल निकले। उस दौरान उनके साथ एक यंग आदमी और बच्चा भी मौजूद था। सैफ अली खान को बहुत अधिक गंभीर चोटें आई हुई थी, और वह पूरी तरह से खून से लथपथ थे। आपसी बातचीत के दौरान वह लोग विचार विमर्श कर रहे थे, कि आखिर सैफ को कौन से अस्पताल लेकर जाना है। भजन सिंह का एक और वीडियो हमारे सामने आया, जिसमें उसने बताया कि सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने के बाद उसने एक्टर सैफ अली खान या उनके साथ आए हुए लोगों में से किसी से भी किराए के पैसे नहीं लिए थे। इस बात का उन्होंने बाद में खुलासा किया।

ड्राइवर को मिला बड़ा इनाम

बातचीत के दौरान यह भी सामने आया कि सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर या उनके परिवार के लोगों द्वारा उनसे कांटेक्ट नहीं किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस बहादुर और नेक काम के लिए ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह को एक खास इनाम दिया गया। इस ऑटो रिक्शा ड्राइवर को एक संस्था की तरफ से बड़ा इनाम दिया गया है, जोकि खान या कपूर परिवार की तरफ से नहीं, बल्कि एक संस्था की तरफ से दिया गया है। जी हां इस संस्था ने भजन सिंह को इनाम देकर उनके इस नेक कार्य की सराहना और प्रशंसा की है।

करीना नहीं तो फिर ड्राइवर को इनाम देने वाला कौन ?

जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी की रात खून से लथपथ हालत में सैफ अली खान को ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह ने अस्पताल पहुंचाया था। इस नेक काम के लिए उसे 11,000 रुपए का नकद इनाम दिया गया है। अगर उसने समय पर उन्हें अस्पताल न पहुंचाया होता, तो हालात और भी अधिक गंभीर हो जाती, और हो सकता है कि खतरा उनकी जान पर आ जाता। हमलावर ने सैफ अली खान पर चाकू से बुरी तरह से वार किया था। इस दौरान उनकी रीड की हड्डी में 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा भी रह गया था। अगर ऐसी स्थिति में समय पर उनकी सर्जरी न कराई जाती तो हालात और भी अधिक बिगड़ सकते थे।

Read more :-Personal Loan EMI Tips : यह चार टिप्स करें फॉलो, लोन की EMI से मिल जाएगा छुटकारा