Bollywood vs South BoxOffice 2024: साल 2024 अब खत्म ही होने वाला है जहां इस साल एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज हुई फिर चाहे वह बॉलीवुड हो या फिर साउथ इंडस्ट्री हो. सब ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया.
हालांकि इस बीच कई फ्लॉप फिल्में भी नजर आई जिसका असर लोगों पर कुछ खास देखने को नहीं मिला, पर अगर यह कहा जाए कि इस साल बॉक्स ऑफिस (Bollywood vs South BoxOffice 2024) पर सबसे ज्यादा दबदबा किसका रहा है तो यह बड़ा ही रोचक और दिलचस्प मुद्दा है.
Bollywood vs South BoxOffice 2024: बॉलीवुड के लिए ऐसा रहा 2024
साल 2024 में बॉलीवुड में रिलीज हुई अगर कुछ ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट फिल्मों पर एक नजर डालें तो इसमें सबसे पहले हम राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री 2 के बारे में बात करेंगे जो काफी चर्चा में रही जिसका बजट 105 करोड़ था और इसने 852 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया. वही 150 करोड़ में बनी भूल भुलैया 3 ने 382 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया.
300 करोड़ के बजट में बनी सिंघम अगेन ने वर्ल्ड वाइड 368.4 करोड़ का बिजनेस किया. दीपिका और रितिक की फाइटर ने वर्ल्ड वाइड 368.4 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं शैतान जो 95 करोड़ के बजट में बनी थी, उसने एक 176.2 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं मुंज्या जो 30 करोड़ के बजट में बनी थी, उसने वर्ल्ड वाइड 126.2 करोड़ का कलेक्शन किया यह साल 2024 में बॉलीवुड (Bollywood vs South BoxOffice 2024) की सबसे बड़ी हिट रही.
साउथ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
2024 में अगर साउथ फिल्म की बात करें तो तेलुगू फिल्म हनुमान जो 35 करोड़ के बजट में बनी थी, उसने वर्ल्ड वाइड 296.02 करोड़ का कलेक्शन किया. 80 करोड़ के बजट में बनी अमरन ने वर्ल्ड वाइड 328.26 करोड़ का कलेक्शन किया. वही कल्की 2898 एडी जो की 450 करोड़ के बजट में बनी थी,
उसने वर्ल्ड वाइड 1060 करोड़ का कलेक्शन किया. वही देवरा पार्ट 1 जिसका बजट 250 करोड़ था, उसने वर्ल्डवाइड 426.8 करोड़ का कलेक्शन किया. पुष्पा 2 जो 400 करोड़ के बजट में बनी, उसने वर्ल्ड वाइड 1213.02 करोड़ का बिजनेस किया है और फिल्म की कमाई अभी भी जारी है.
बात करें कि बॉलीवुड और साउथ (Bollywood vs South BoxOffice 2024) में से किसका बोलबाला रहा तो कमाई से साफ है कि इस साल साउथ फिल्मों का डंका खूब बजा है. हिंदी फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन जहां 2280.8 करोड़ रहा. वही साउथ फिल्मों की कमाई का आंकड़ा 3777.6 करोड़ रहा.
Read Also: Bigg Boss 18: फाइनल से पहले घर से बेघर हुआ यह मजबूत कंटेस्टेंट, मेकर्स पर फैंस ने निकाली भड़ास