BSNL : अगर आप भी सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का सिम इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। जी हां BSNL ने अपने करोड़ों ग्राहकों को राहत प्रदान की है। बीएसएनएल के जिन ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट डेटा कनेक्टिविटी का इंतजार था, अब ऐसे यूजर्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। क्योंकि बीएसएनएल की तरफ से 5G नेटवर्क को तैयार करने के काम की शुरुआत हो चुकी है। जल्द ही कंपनी 5G टावर्स के इंस्टॉलेशन का काम शुरू कर देगी।
बीएसएनएल की तरफ से 1876 साइटें लगाने की घोषणा कर दी गई है। 22 नवंबर तक इस टेंडर के लिए जारी बोलियां जमा की जाएंगी। कंपनी को इस टेंडर को लेने के लिए 50 लाख रुपए तक की राशि जमा करनी होगी।
कहां से होगी BSNL 5G सर्विस की शुरुआत
BSNL की तरफ से सबसे पहले 5G सर्विस को राजधानी दिल्ली में लागू किया जाएगा। दिल्ली सर्कल में हाई स्पीड 5G इंटरनेट की सर्विस को शुरू करने के लिए कंपनी ने OEMs को इनवाइट करने का ऐलान जारी किया है। दिल्ली सर्कल में एक प्राइमरी 5G-एज-ए-सर्विस प्रोवाइडर (5GaaSP) और एक सेकेंड्री 5GaaSP होगा।, जिसमें प्राइमरी 5GaaSP एक 5G SA कोर और 5G-RAN को दो तक OEMs से जारी करेगा।
धांसू वीडियो ऑडियो क्वालिटी
शुरुआत में एक लाख रजिस्टर्ड ग्राहकों को बीएसएनएल 5G कोर नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपनी 5G सर्विसेज के साथ ग्राहकों को मोबाइल ब्रॉडबैंड (eMBB), वॉइस, वीडियो, डेटा और एसएमएस, अल्ट्रा-रिलायबल लो-लेटेंसी कम्युनिकेशंस (uRLLC) और बड़े पैमाने पर मशीन टाइप कम्युनिकेशन (mMTC)जैसी कई सर्विसेज नेटवर्क स्लाइसिंग प्रदान करेगी। इसके साथ-साथ यह भी बताया जा रहा है कि आपको BSNL 5G के साथ कम दामों में बिना किसी लैग के साथ हाई स्पीड डेटा की सुविधा उपलब्ध होगी।
इन लोकेशन पर मिलेगी सबसे पहले 5G कनेक्टिविटी
बीएसएनएल 5G सर्विस को शुरू करने के लिए 3.5 गीगाहर्ट्ज मिड-बैंड की मदद लेगा। सबसे पहले बीएसएनएल दिल्ली के मिन्टो रोड, चाणक्यपुरी के साथ साथ कनॉट प्लेस में 5G सर्विस को लाइव करेगी।
5G सर्विस को मिलेगा बढ़ावा
बीएसएनएल 5G नेटवर्क का उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर क्वालिटी और इंटरनेट सुविधा प्रदान करना है। जी हां बीएसएनएल द्वारा 900 मेगाहर्ट्ज बैंड इकोसिस्टम को सपोर्ट किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनएल स्वदेशी 5G सर्विस को बढ़ावा देगा। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और आईटीआई लिमिटेड के लीडिंग वाला एक कंसोर्टियम लगभग 19,000 करोड़ रुपये के सौदेबाजी को मंजूरी दे दी गई है।
अब इसके अंतर्गत देश भर में बीएसएनएल के लिए एक 4G साइट की व्यवस्था की जाएगी। जून 2023 में केंद्र सरकार द्वारा बीएसएनएल के लिए तीसरे राहत पैकेज को मंजूरी प्रदान की गई थी, जिसकी कुल राशि 89,047 करोड रुपए थी।