BSNL : भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने सस्ते रिचार्ज प्लान को लेकर काफी समय से सुर्खियों में छाया हुआ है। जी हां जब टेलीकॉम कंपनियों एयरटेल, जिओ, वोडाफोन ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए थे, उस समय बीएसएनल ही अपने यूजर्स के बजट और सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई नए-नए प्लान लेकर आया है। हाल ही में कंपनी की तरफ से नया लोगो लॉन्च किया गया है ।इसके साथ-साथ सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई नई-नई सर्विसेज की शुरुआत भी की है।
]इसी बीच में BSNL ने ऐसा जबरदस्त दांव खेला, जिसने जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों के होश उड़ा गए हैं। हाल ही में बीएसएनएल द्वारा IFTV सर्विस की शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत अब आप 300 से अधिक फ्री लाइव टीवी चैनल का आनंद उठा सकेंगे। इसके साथ-साथ अब बीएसएनल BiTV भी लॉन्च करने की तैयारी में लगा हुआ है। इन दोनों सर्विसेज के चलते बीएसएनल यूजर्स को मुफ्त में लाइव टीवी चैनल का आनंद उठाने का मौका दिया जाएगा।
यहां हुई खास सर्विस की शुरुआत
सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा अभी इस सर्विस की शुरुआत पुदुचेरी में की गई है, लेकिन जल्द ही यह सेवा पूरे देश में शुरू की जा सकती है। बीएसएनएल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी खुद दी है। यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जब से यह खास सर्विस सेवा में लागू हो जाएगी, तो टीवी देखने का तरीका पूर्ण रूप से बदल जाएगा। जी हां अब आपको टीवी का आनंद उठाने के लिए अलग से सेटअप लगवाने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बस आप अपने बीएसएनल वाले सिम से ही टीवी, फ़िल्में और वेब सीरीज का फ्री में आनंद उठा सकते हैं।
DTH कंपनियों को छोड़ा पीछे
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में बीएसएनएल की तरफ से 7 नई सर्विसेज शुरू करने का ऐलान किया गया था, जिनमें से एक सर्विस फाइबर बेस्ड इंटरनेट टीवी की भी थी। लोगों को यह सर्विस बहुत अधिक पसंद आ रही है। इस सर्विस के अंतर्गत बीएसएनल ब्रांड बैंड यूजर्स 500 से अधिक लाइव टीवी चैनल का फ्री में आनंद उठा सकते हैं। वहीं अब BiTV के आने से मोबाइल यूजर्स की भी चांदी हो गई है। जी हां इसकी सहायता से अब वह सीधे अपनी डिवाइस पर लाइव टीवी का आनंद उठा सकते है। इसका जोरदार मुकाबला DTH प्रोवाइड्स के साथ होगा।
कैसे करें BSNL की BiTV सर्विस का इस्तेमाल
अगर आप भी बीएसएनएल की BiTV सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आइए बताते हैं कि आप कैसे इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से BSNL Live TV ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। फिर बीएसएनल के सिम कार्ड से इस ऐप में लॉगिन करना होगा। इसके बाद आप 300 से अधिक लाइव टीवी चैनल का फ्री में आनंद उठा सकेंगे। इसके साथ-साथ आप अपने स्मार्टफोन पर बीएसएनएल की ऑफिशियल ऐप या वेबसाइट पर भी BiTV सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं।
Read more :-