Realence Jio : इस समय डिजिटल जमाना है। बिना मोबाइल और कंप्यूटर के कोई काम संभव ही नहीं, वैसे ही बिना रिचार्ज के मोबाइल का भी कोई अस्तित्व नहीं होता। अभी हाल ही में कई टेलीकॉम कंपनियों जैसे Airtel, Realence Jio, Vi ने अपने रिचार्ज प्लान्स को बढ़ा दिया था, जिससे परेशान कई ग्राहक भारतीय टेलीकॉम कंपनी (BSNL) की तरफ चले गए थे। लेकिन बीएसएनएल के नेटवर्क में तमाम दिक्कतें दिखाई दे रही है। इस समय 5G का जमाना है लेकिन BSNL तो 4G नेटवर्क भी देने में असमर्थ है। इन्हीं कारणों से परेशान BSNL यूजर्स अब एयरटेल (Airtel) और जिओ (Realence Jio) की तरफ रूख कर रहे हैं‌

गांव में नेटवर्क की बढ़ती समस्या

भारत गांवों का देश है। यहां गांव- देहात में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो BSNL यूजर्स है लेकिन अब एयरटेल और जिओ में वापसी कर रहे हैं। जी हां वह ऐसा कदम इसलिए उठा रहे हैं, कि बीएसएनएल का नेटवर्क बेहतर रिस्पांस नहीं दे पा रहा है। इसके साथ-साथ BSNL का 4G नेटवर्क भी यूजर्स की सुविधानुसार काम नहीं कर पा रहा है। वही वोडाफोन - आइडिया द्वारा भी अब तक अपनी 5G सेवाओं की शुरुआत नहीं की गई है। इसलिए लोगों के लिए एयरटेल (Airtel) और जिओ (Realence Jio) एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता हैं।

ग्राहको की संख्या में आई कमी

IFL सिक्योरिटीज द्वारा जारी एक रिसर्च नोट में बताया गया कि जुलाई में टॉप 3 प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की बढ़ती कीमतों से परेशान जिन ग्राहकों ने BSNL की तरफ रुख किया था, अब उनकी संख्या में काफी कमी हो गई है। इसके साथ ही कई दुकानदारों द्वारा पहले ही BSNL की खराब क्वालिटी को लेकर खुलासा किया गया है, कि बीएसएनएल की क्वालिटी को देखते हुए ही यूजर्स जियो (Realence Jio) और एयरटेल (Airtel) की तरफ जा रहे हैं।

BSNL यूजर्स Jio की तरफ कर रहे वापसी

जहां जुलाई की शुरुआत में ही प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी जिओ, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया द्वारा 11- 25% तक कीमतें बढ़ाने के बाद जुलाई के अंत तक लगभग 758,000 16.19 लाख और 14.1 लाख यूजर्स को खो दिया था, वही BSNL 29.3 लाख से अधिक कस्टमर जोड़ने में कामयाब रहा। क्योंकि बीएसएनल कंपनी की तरफ से कीमतों को नहीं बढ़ाया गया था ,लेकिन अब बीएसएनएल के इस ट्रेड में बदलाव होने के कारण लोग फिर से जियो (Realence Jio) और एयरटेल (Airtel) की तरह वापसी कर रहे हैं।

TRAI की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जहां जुलाई में BSNL से जुड़ने वाले ग्राहक 29.3 लाख थे, वही सितंबर में यह संख्या घटकर मात्र 0.8 लाख ही रह गई। यह उस समय हुआ जब जियो और एयरटेल की अपेक्षा बीएसएनएल के प्लान काफी सस्ते और किफायती हैं। उदाहरण के तौर पर विश्लेषकों ने बताया कि जहां BSNL का 199 रुपए वाला रिचार्ज प्लान 28 दिन की वैधता के साथ प्रतिदिन 2GB डेटा का लाभ देता है, वही यह Jio के 349 रुपए वाले प्लान से 43% सस्ता हुआ और Airel के 379 वाले प्लान से 47% सस्ता हुआ। फिर भी लोग अब BSNL से जियो और एयरटेल की तरफ बढ़ रहे हैं।

Read more :- Renault Duster : जल्द आ रही है, न्यू जेनरेशन Renault Duster, Creta, kia,और Safari से होगा दमदार मुकाबला