Budget 2025 : नया साल दस्तक दे चुका है, लेकिन स्टॉक मार्केट में तो गिरावट का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा। हालांकि अक्टूबर 2024 से स्टॉक मार्केट में गिरावट देखी जा रही है। लेकिन कई स्टॉक की कीमतें काफी अट्रैक्टिव लेवल पर पहुंच गई है। पर कुछ में गिरावट का दौरा थम ही नहीं रहा।10 जनवरी 2025 को भी सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार गिरावट देखी गई। अब तक शेयर बाजार में कोई तेजी नजर नहीं आ रही है।
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश के सामने बजट पेश कर सकती हैं। माना जा रहा है कि इस बजट में सरकार की तरफ से यूनियन बजट (Budget 2025) में कंजम्प्शन बढ़ाने के लिए ऐलान किया जा सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो इसका सीधा असर एफएमसीजी स्टॉक्स पर नजर आएगा। ऐसी सिचुएशन में उन स्टॉक्स पर निवेश का बड़ा मौका है, जिनमें बजट में बड़े ऐलान के बाद उछाल आने की संभावना है। अगर आपने अभी एफएमसीजी स्टॉक्स पर दांव लगाया तो कुछ ही हफ्तों में आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं।
HUL
HUL के शेयर की बात करें तो इसका प्रदर्शन बीते 1 साल में बेहद खराब रहा। अगर वित्त मंत्री द्वारा कंजम्प्शन बढ़ाने वाले उपायों का ऐलान बजट में किया गया, तो इसका सबसे बड़ा फायदा HUL को ही होगा, क्योंकि एफएमसीजी सेक्टर की यह सबसे बड़ी कंपनी है। इसके प्रोडक्ट रेंज काफी विस्तृत है। अब न सिर्फ शहर बल्कि गांव के लोग भी ब्रांडेड प्रोडक्ट की तरफ रुझान दिखा रहे हैं। बीते 1 साल में इसके शेयरों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। जी हां इनके शेयरों मे पांच फीसदी की गिरावट देखी गई , जिससे निवेशको में निराशा देखने को मिली। जहां सितंबर के अंत में इस शेयर की कीमत ₹3000 थी, वही अब गिरकर 2,440 रुपए पर पहुंच गया है। अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं, तो आपके लिए इस समय शेयर में निवेश करने का बेहतर अवसर है।
ITC
आईटीसी का नाम एफएमसीजी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियां में शामिल है। इसमें स्टेशनरी प्रोडक्ट्स भी बनते हैं। जिस पर इकोनामिक स्लोडाउन का कोई खास असर नजर नहीं आता। 1 फरवरी को अगर सरकार ने कंजम्प्शन बढ़ाने का फैसला किया, तो इसका सबसे बड़ा फायदा आईटीसी पर ही दिखेगा। इससे बजट पेश होते ही आईटीसी के शेयर में उछाल नजर आ सकता है। बीते 1 वर्ष में इस शेयर में 4.20 फीसदी की गिरावट देखी गई। जी हां सितंबर 2024 के अंत में जहां इस शेयर के दाम ₹522 थे, वहीं अब गिरावट के बाद यह शेयर 433 रुपए का हो गया है। अगर आप अभी इस शेयर पर पैसा लगाते हैं, तो आगामी समय में बेहतर कमाई होने के शानदार अवसर है।
Marico
अगर बात Marico के शेयर की की जाए, तो इसका प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी विस्तृत है। जी हां ग्रामीण इलाकों में इस कंपनी के प्रोडक्ट काफी पसंद किए जाते हैं। अगर सरकार द्वारा यूनियन बजट 2025 में ग्रामीण इलाकों में डिमांड बढ़ाने के लिए कदम उठाए गए तो इसका बड़ा फायदा Marico जैसी कंपनियों पर दिखेगा। बीते एक साल में यह कंपनी निवेशकों को लगभग 27 फ़ीसदी रिटर्न देती है। जहां शेयर मार्केट में अक्टूबर में गिरावट का दौर शुरू हुआ, इसका सबसे कम असर इस स्टॉक पर नजर आया। इससे हमें पता चलता है कि इस स्टॉक की स्ट्रेंथ कितनी मजबूत है। अगर आप अभी इस स्टॉक पर निवेश करते हैं तो आगे आपको काफी बेहतर कमाई हो सकती है।
Dabur
डाबर एफएमसीजी सेक्टर की एक ऐसी कंपनी है, जिसके ब्रांड न सिर्फ शहरों में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बहुत अधिक पसंद किए जाते हैं। इसका प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी विस्तृत है। एफएमसीजी सेक्टर में डाबर जितनी रेंज बहुत ही कम कंपनियों के पास देखने को मिलती है। अगर सरकार की तरफ से बजट 2025 में कंजम्प्शन बढ़ाने का फैसला लिया गया, तो इसका सीधा फायदा डाबर कंपनी को होगा। पिछले तीन-चार सालों में इस स्टॉक का रिटर्न काफी बेहतर रहा है। बीते 1 साल में इस शेयर में लगभग 6 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई। जहां पहले यह शेयर 625 रुपए का था वही 6 फीसदी गिरावट के बाद 516 रुपए पर पहुंच गया है।