Budget 2025: शनिवार 1 फरवरी को भारत के लोगों के लिए बजट 2025 के रूप में बड़ी सौगात आई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में ये आम बजट पेश किया है। इसमें मध्यम वर्गीय लोगों के लिए राहत की खबर है। दरअसल अब 12 लाख रुपये तक इनकम टैक्स नहीं भरना पड़ेगा।
इसके अलावा मोबाइल, टीवी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल जैसी कई चीजें सस्ते दामों में मिलने जा रही है। आगे इस रिपोर्ट में हम बजट से जुड़ी तमाम चीजों को विस्तार से बताने वाले हैं।
Budget 2025: 12 लाख रुपये तक नहीं भरना पड़ेगा टैक्स
![Budget 2025 Budget 2025](https://cdn.presskeeda.com/images/posts/2025/Untitled-63--1.jpg)
2025-26 बजट की हेडलाइन ये रही कि अब 12 लाख रुपये तक की कमाई पर भारत के नागरिकों को टैक्स नहीं भरना पड़ेगा। बता दें कि 2024-25 वाले आम बजट में इसकी सीमा 7.5 लाख रुपये थी। यानि इससे अधिक की कमाई पर लोगों को टैक्स देना पड़ रहा था। इसके अलावा आपको बता दें कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आने वाला है।
इसके मुताबिक अब से 16-20 लाख रुपये तक की कमाई पर 20% टैक्स देने होंगे। वहीं 20-24 लाख रुपये तक 24% व 24 लाख रुपये से ज्यादा की सालाना कमाई पर 30 प्रतिशत टैक्स देने पड़ेंगे।
Budget 2025: मोबाइल-टीवी समेत ये चीजें होंगी सस्ती
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025 बजट भाषण में कई चीजों पर टैक्स घटाने की घोषणा की है। इस वजह से उनके दाम कम होंगे। इनमें स्मार्ट फोन, टीवी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, कपड़े का सामाना, जूते, बेल्ट, पर्स, लेदर जैकेट आदि शामिल है। वहीं जिन चीजों की कीमतों में इजाफा होने जा रहा है उनमें प्लैन पैनल डिस्पेल, बुना हुआ कपड़ा है।
Read More Here: