Skoda Superb Discount : स्कोडा जर्मन कार निर्माता कंपनी है, और भारत में इस कंपनी की कारो को बहुत अधिक पसंद किया जाता है। अप्रैल 2023 में स्कोडा ने अपनी पॉपुलर सेडान सुपर्ब (Skoda Superb) को भारत में पेश किया था। स्कोडा सुपर्ब पर इस समय बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। देश के विभिन्न शहरों में यह कार फिलहाल जबरदस्त डिस्काउंट पर उपलब्ध है। अप्रैल 2024 में कंपनी द्वारा इस कार को 'फुल इंपोर्ट' के तौर पर भारत में पेश किया गया था। इसकी कीमत 54 लाख रुपए है। कंपनी द्वारा सुपर्ब की कुल 100 यूनिट्स को भारत में इंपोर्ट किया गया। स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) की कीमत भारत में फिलहाल 54 लाख रुपए है, जिस पर 18 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसलिए अगर आप भी यह कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन और जबरदस्त मौका है।
18.25 लाख रुपए का जबरदस्त डिस्काउंट
अगर आप एक लक्जरी सेडान कार खरीदना चाहते हैं, तो आपको इस महीने इस कार पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। जी हां स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 55 लाख रुपए है। वही ऑन रोड यह गाड़ी 57.23 लाख रुपए तक आती है। लेकिन इस समय आपको इस कार पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। जी हां 18.25 लाख रुपए के डिस्काउंट के साथ आपको यह गाड़ी मात्र 38.78 लाख रुपए में मिल जाएगी।
इंजन और पावर
आपको स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) में 2.4 लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। यह 187bhp की पावर और 320nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है । 2024 स्कोडा सुपर्ब को साथ स्पीड DSG और ऑटोमेटिक इंजन के साथ जोड़ा जाएगा। इसके साथ-साथ इस कार को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि 7.7 सेकंड में यह कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देने की क्षमता रखती है।
वही आपको स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) में एडेप्टिव एलईडी हेडलैंप, 9 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ADAS सूट और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक (EDS), पैनोरमिक सनरूफ और 18-इंच के व्हील्स जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे। स्कोडा की यह गाड़ी लग्जरी जरूर है, लेकिन 18 लाख के जबरदस्त डिस्काउंट के बाद भी यह आपके लिए बेहतर साबित नहीं होगी। जी हां इसकी ब्रांड इमेज उतनी अधिक मजबूत नहीं है, जितनी आप एक कार खरीदते समय सोचते हैं। इसलिए आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप इसकी अपेक्षा किसी और ऑप्शन पर ध्यान दें।
इन कारों पर भी बंपर डिस्काउंट
साल खत्म होने की कगार पर है, और इस साल कई कंपनियां अपनी कारों पर विशेष ऑफर दे रही है। जी हां अगर आप भी इस महीने महिंद्रा XUV400 खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको इस गाड़ी पर पूरे 3.1 लाख रुपए का बंपर डिस्काउंट दिया जाएगा। यह डिस्काउंट आपको सिर्फ XUV400 के टॉप स्पेक ELPro वेरिएंट पर उपलब्ध है। अगर बैटरी की बात करें, तो आपको इसमें 39.4kWh और 34.5kwh की बैटरी देखने को मिलेगी। इसके अतिरिक्त XUV 700 पर आपको ₹40,000 तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। भारत में महिंद्रा XUV 400 की एक्स शोरूम कीमत 16.47 लाख रुपए से शुरू होकर 17.69 लाख रुपए तक है। अगर आप डेली परपज के हिसाब से अपने लिए गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए XUV400 एक बेहतर ऑप्शन साबित होगा।
Maruti Suzuki Jimny
अगर आप इस महीने Maruti Suzuki Jimny की गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो उस पर भी आपको काफी बेहतर डिस्काउंट दिया जा रहा है। जी हां इस महीने आपको इस कार पर 2.30 लाख रुपए का जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। मारुति की इस गाड़ी पर यह डिस्काउंट काफी समय से चल रहा है। कंपनी ने फेस्टिव सीजन के दौरान इस गाड़ी पर ग्राहकों को लुभाने के लिए यह डिस्काउंट रखा था। लेकिन फिर भी ग्राहकों को लुभाने में वह कामयाब ना हो सकी। मारुति जिम्नी की एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो यह 12.47 लाख रुपए से लेकर 15.,05 लाख रुपए तक में आती है।
इस कार में 1.5 लीटर का K सीरीज पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जिसे लेकर कंपनी ने दावा किया है, कि यह 1 लीटर में 16.94 किलोमीटर का बेहतर माइलेज देने की क्षमता रखती है। यह कार 4 व्हील ड्राइव के साथ उपलब्ध है।