Business Idea : आजकल युवा वर्ग नौकरी से अधिक बिजनेस में इंटरेस्ट ले रहा है। हर इंसान चाहता है कि उसका खुद का अपना एक बिजनेस हो, जिसमें वह खुद तो काम करें ही बल्कि दूसरे लोगों को भी रोजगार प्रदान कर सके। आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको कुछ भी खास करने की आवश्यकता नहीं। यह अपने आप में ही एक नया बिजनेस है, जो मलेशिया से लेकर भारत तक दुनिया के सभी देशों में जमकर कमाई कर रहा है।
Best business ideas
जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे, कि भारत की संस्कृति में "Do it Yourself" तो शुरूआत से ही शामिल है, लेकिन धीरे-धीरे जैसे-जैसे समय बदलता गया, यह प्रक्रिया थमने सी लगी। जहां पहले बच्चे अपने घर के आंगन से मिट्टी खोदकर खुद के लिए खिलौने तैयार कर लेते थे। फटे पुराने कपड़ों से बच्चों के लिए खेलने के लिए बाल बन जाती थी।
इसके साथ-साथ किसी भी पेड़ की डंडियों से क्रिकेट स्टंप बना लिया जाता था, लेकिन समय के साथ यह सारी क्रिएटिविटी खत्म हो गई। पर अब धीरे-धीरे पेरेंट्स जागरूक हो रहे हैं। उन्हें समझ आ रहा है कि पहले का जमाना ज्यादा बेहतर था, और वह अपने बच्चों को क्रिएटिविटी के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसलिए अगर आप भी ज्यादा बेहतर कमाई करना चाहते हैं तो इस मौके का फायदा उठाने से मत चूकिए।
फर्स्ट मूवर एडवांटेज मिलेगा DIY Craft Store की करिए शुरुआत
अगर आप बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो DIY Kit एक बेहतर ऑप्शन है। जी हां पहले तो यह किट हमें विदेशों से मगांनी पड़ती थी, लेकिन अब भारत में भी उपलब्ध है। यह आप पर निर्भर करता है कि आपको अपने स्टोर में कितनी किट रखनी है। मार्केटिंग का स्टैंडर्ड तो यूट्यूब से बेहतर तरीके से सीखा ही जा सकता हैं। बच्चे इस किट की बहुत अधिक डिमांड करते हैं, और छोटे शहरों में यह किट उपलब्ध भी नहीं होती।
अब जब इस किट की डिमांड बहुत अधिक हो चुकी है, तो अगर आपने इसका बिजनेस शुरू कर दिया तो आपको बहुत अधिक फायदा भी मिल सकता है।
best new unique business ideas in hindi for students
प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थी और कॉलेज स्टूडेंट यह बिजनेस बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। DIY तो उनके प्रोजेक्ट का भी एक भाग होता है। वह अच्छे से जानते हैं कि उनके स्टोर पर कौन सी किट की बिक्री अधिक हो सकती है।जो दुकानदार अपनी इन्वेंटरी को अच्छे से मैनेज कर लेता है, उसका प्रॉफिट तो दूसरे दुकानदारों की अपेक्षा 10 गुना अधिक होता ही है।
Business ideas for women in india
महिलाएं भी इस बिजनेस को आसानी से कर सकती हैं, क्योंकि पहले भारतीय महिलाएं बच्चों के जिद करने पर उन्हें आटे से तरह-तरह के खिलौने बनाकर दे देती थी और बाद में उन्हें पका कर भी वही खिलौने खिला देती थी। लेकिन अब तो उन्हें इतना कुछ अधिक करने की आवश्यकता नहीं है। बस उन्हें एक दुकान चाहिए और KIT का चयन करना होगा, बस वह आसानी से अपनी बिक्री की शुरुआत कर सकती हैं।
usiness ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्ति शासकीय कर्मचारियों के लिए भी यह बिजनेस आइडिया (Business Idea) बहुत ही बेहतर आइडिया है। क्योंकि घर बैठे इंसान बोर हो जाता है। वह इसमें बेहतर इन्वेस्टमेंट करके बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं, और जब इन्वेस्टमेंट बेहतर होगा तो रिटर्न भी बेहतर ही मिलेगा। इसके साथ-साथ बच्चों की भीड़ दुकान पर देखकर उनका टाइम भी आसानी से पार हो जाएगा।
क्योंकि उम्र के इस पड़ाव पर उन्हें करोड़ों रुपए के प्रॉफिट से अधिक मुस्कान और खुशी की आवश्यकता होती है। लेकिन उन्हें तो अपने इस स्टोर पर दोनों ही चीजें भरपूर मिलेंगी ।
Profitable business ideas in india
अगर आप भी DIY Craft Kit के बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेहतर बिजनेस आइडिया (Business Idea) साबित होगा। इसमें आपको बहुत ही बेहतर प्रॉफिट भी होगा, क्योंकि अभी तक इस बिजनेस को लेकर किसी प्रकार की कोई प्रतिस्पर्धा देखने को नहीं मिली।
कई बार तो अगर हमारी मार्केटिंग वैल्यू अच्छी होती है तो हम ₹200 वाली किट को 2000 में भी सेल कर लेते हैं। जोकि हमारे लिए तगड़ा मार्जिन साबित होता है। और अगर आपने प्ले या प्राइमरी स्कूल से डील कर ली तो फिर तो आपका बिजनेस का क्या कहना।