Business Idea : बिजनेस करना हर इंसान का सपना होता है। हर कोई अपना खुद का बिजनेस खड़ा करना चाहता है, लेकिन बिजनेस करने के लिए हमें पैसों की भी आवश्यकता पड़ती है। हर किसी के पास इतना पैसा नहीं होता कि वह अपना खुद का बिज़नेस खड़ा कर सके। अगर आप भी उनमें से एक हैं, जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास अधिक पैसे नहीं है, तो आपके लिए यहां सुनहरा अवसर है। जी हां आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी बताएंगे, जिसने मात्र 50 हजार रुपए के लोन से अपने खुद के बिजनेस की शुरुआत की। आज वह जिंदगी के उसे मुकाम पर पहुंच गई है, कि उसकी पूरी जिंदगी ही बदल गई। आज वह प्रति महीने 24,000 रुपए की कमाई भी कर रही है।

इस काम में थी लगन

इस महिला को खेती करने में बहुत अधिक रुचि थी। जी हां उसे पेड़ पौधों और कृषि संबंधित कार्यों में काफी इंटरेस्ट था, लेकिन इस काम को एक बिजनेस का रूप देना उसके लिए बहुत बड़ी चुनौती थी। महिला ने हार नहीं मानी और अपने मुकाम पर डर्टी रही। ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो "जीविका" कार्यक्रम चलाए जा रहे थे, उसे इस बात की जानकारी वहीं से मिली। इस तरह से वह पौधों और नर्सरी का काम करके अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकती हैं, यही से उसकी जिंदगी की नई शुरुआत हुई।

कैसे हुई बिजनेस की शुरुआत

उस समय ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए "जीविका"से जुड़े जो प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे थे, उससे उन्हें नर्सरी निर्माण के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद उसने जीविका से ही 50,000 का लोन ले लिया और उसे अपने बिजनेस को शुरू करने में इस्तेमाल किया। जी हां इस लोन से उसने सबसे पहले अच्छी क्वालिटी वाले बीज उर्वरक और अन्य आवश्यक सामग्रियां खरीदी। उसके पास पहले से ही थोड़ी जमीन थी जिसका उपयोग उसने नर्सरी तैयार करने के लिए कर लिया। फलदार और सजावटी पौधों की डिमांड लगातार बनी रहती है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए उसने नर्सरी के काम की शुरुआत की।

नर्सरी में है कौन-कौन से पौधे

आज इस महिला की नर्सरी में बहुत से फलदार और सजावटी पौधे मौजूद हैं। जी हां उसकी नर्सरी में बहुत से फलदार पौधे जैसे आम, जामुन, कटहल, चंदन आदि मौजूद है। इसके साथ-साथ गुलाब, गेंदा, चमेली और चंपा जैसे खुशबूदार फूलों के पौधे भी उसकी नर्सरी की शोभा बढ़ाते हैं।

इन पौधों की सबसे मुख्य खासियत यह है, कि इन पौधों की मांग हमेशा बनी रहती है। फलदार पौधों की खरीदारी किसानों के द्वारा अधिक की जाती है, जबकि सजावटी फूलों के पौधों की खरीदारी लोग अपने घरों और बगीचों को सजाने के लिए करते रहते हैं।

ऐसे बढ़ी आमदनी

जब इस महिला ने अपने बिजनेस को शुरू किया, तो शुरुआती दौर में उसने अपने गांव और आसपास के इलाकों में ही अपने पौधों का व्यापार किया। फिर जैसे-जैसे उसकी नर्सरी का काम आगे बढ़ता गया वह बड़े बाजारों और ऑनलाइन साधनों से अपने पौधे बेचने लगी।

उसकी नर्सरी की सबसे मुख्य खासियत यह थी कि उसकी नर्सरी में बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी और किफायती दामों वाले पौधे मिलते थे, जिसके चलते ग्राहकों का भरोसा बढ़ा और उसके व्यापार में तेजी आई

व्यापार में चुनौतियां और समाधान

यह व्यापार शुरू करना कोई मामूली बात नहीं है। हर कोई इस व्यापार को शुरू नहीं कर सकता, क्योंकि इस व्यापार की सबसे बड़ी चुनौती है, पौधों की नियमित देखभाल करना। जी हां पौधों में सही मात्रा में पानी देना, धूप और खाद देना बहुत आवश्यक है। इसके साथ-साथ बीमारियों और कीटों से बचने के लिए पौधों की नियमित रूप से देखभाल भी आवश्यक है।

इस बड़ी समस्या का हल निकालने के लिए महिला ने अपना पूरा समय अपनी नर्सरी में लगा दिया। जी हां उसने पूरे लगन से अपने पौधों की देखभाल की। उसने अपने इस व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए बहुत प्रयास किया। सबसे पहले पौधों को लेकर उसने यह सुनिश्चित किया कि किसी प्रकार का कोई भी पौधा खराब न होने पाए, ताकि ग्राहकों को बेहतर से बेहतर प्रोडक्ट उपलब्ध हो सके।

आप भी कर सकते हैं इस बिजनेस की शुरुआत

अगर आप भी अपना यह बिजनेस आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको यह बिजनेस शुरू करने के लिए बस थोड़ी सी जमीन की आवश्यकता पड़ती है। जी हां अगर आपअपने पैरों पर खड़े होना चाहते हैं, और खुद का बिज़नेस खड़ा करना चाहते हैं तो आपके लिए यह बिजनेस आइडिया एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अधिक पैसों की भी आवश्यकता नहीं पड़ती। मात्र ₹50,000 की राशि में आप अपने इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। पौधों का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस होता है, जिनकी डिमांड लगातार बनी रहती है। जी हां फलदार और सजावटी पौधे तो ऐसे होते हैं जिनकी डिमांड थमने का नाम ही नहीं लेती, और आपका यह बिजनेस लगातार बढ़ता ही रहता है।

Read More :-Loan की समस्या से हैं ग्रसित, इन पांच तरीकों का करें इस्तेमाल, लोन चुकाना हो जाएगा आसान