Business Idea : आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे Business के बारे में बताएंगे जो बहुत ही किफायती और फायदेमंद बिजनेस है। यह ऐसे लोगों के लिए अधिक फायदेमंद साबित होगा, जो काम के प्रति एक्टिव है और उन्हें अपनी फैमिली का सपोर्ट भी प्राप्त है। इस बिजनेस में आपको किसी प्रकार के डिग्री और डिप्लोमा की आवश्यकता नहीं, बस मैनेजमेंट और मार्केटिंग की अच्छी समझ होनी चाहिए।

फिर आप महीने में डेढ़ लाख से भी अधिक रुपए की कमाई आराम से कर सकते हैं, और आपको इसके लिए कोई खास इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना होता।

बेहतर Business Idea

यहां जिस बिजनेस आइडिया के बारे में बात की जा रही है, वह है टैडी बियर का काम (Making Teddy Bears)। जी हां आजकल इंटरनेट का जमाना है। इस डिजिटल दुनिया में सभी काम इंटरनेट से हो रहे हैं। यहां तक की संचार और टेलीफोन सुविधा के माध्यम से लोग एक दूसरे तक अपनी बातों और विचारों को भी आराम से पहुंचा लेते हैं। लेकिन इस डिजिटल जमाने में टेडी बियर की अपनी एक अलग ही डिमांड है। इस मामले में भारत और चीन को तो टेडी बेयर का मायका माना जाता है। वही ग्लोबल मार्केट की बात करें तो साल 2023 में $7 बिलियन डॉलर का कारोबार हुआ था।

इसके अतिरिक्त साल 2024 से लेकर 2030 के बीच में 4-5% की वार्षिक दर (CAGR) से यह कारोबार बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ-साथ सॉफ्ट टॉय की डिमांड सबसे अधिक अमेरिका, यूरोप और एशिया प्रशांत के देशों में की जाती है, लेकिन अब तो भारत में भी कस्टमाइज्ड टेडी बियर्स की डिमांड बढ़ने लगी है। भारत में इस साल सॉफ्टवेयर मार्केट में 2500 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद जताई जा रही है। यहां 5 इंच से लेकर 5 फीट तक के टैडी बियर बनाए जाते हैं। भारत में सॉफ्ट टॉयज इंडस्ट्री प्रतिवर्ष औसत 10% की दर से बढ़ रही है।

बढ़ती डिमांड का उठाएं फायदा

टेडी बियर की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। आपके लिए यह बहुत सही समय है जब आप टेडी बेयर (Making Teddy Bears) का प्रोडक्शन शुरू कर सकते हैं। जी हां आप इसके प्रोडक्शन की शुरुआत ऑनलाइन बिक्री के माध्यम से कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको बाजार में एक छोटी सी दुकान मिल जाती है तो फिर आपको अपने Business में काफी सहायता मिल सकती है। जी हां डायरेक्ट सेल होने से आपको काफी अच्छा प्रॉफिट भी मिलेगा।

इसके साथ-साथ फेस्टिवल और विभिन्न आयोजनों के दौरान शहरों में मेले भी लगते हैं। आप ऐसे मेलों के दौरान भी अपनी दुकान लगा सकते हैं। इसमें काफी अच्छी बिक्री होती है। अगर आपके पास इतनी सुविधा भी नहीं उपलब्ध है, तो फिर घर में ही आप टैडी बियर का प्रोडक्शन करके दूसरे दुकानदारों को माल की सप्लाई कर सकते हैं।

अगर इस दौरान आप अपना प्रॉफिट - मार्जिन थोड़ा कम रखें, तो आपका यह Business आसानी से शुरू हो जाएगा। इसके लिए आपको बस इंडस्ट्रियल टाइप स्टिचिंग मशीन और हैंड ऑपरेटेड क्लॉथ कटिंग मशीन की आवश्यकता पड़ेगी। इसके माध्यम से आप खुद भी टेडी बेयर बना सकते हैं। आपको यह दोनों मशीनें ₹50,000 में आराम से मिल जाएंगी। इसके अतिरिक्त आप टैडी बियर बनाना इंटरनेट अथवा यूट्यूब से आसानी से सीख सकते हैं, जिसमें हजारों ट्यूटोरियल मौजूद है।

जी हां टैडी बियर बनाने में सब चीज़ें तो आपको रेडीमेड ही मिल जाती है। बस आपको इनकी असेंबलिंग करना होता है। जी हां अगर आप भी टैडी बियर बना रहे हैं तो ध्यान रखिए कि इसे बनाने में एक तकिया के कवर जितनी भी मेहनत नहीं लगती। सबसे पहले आप अपने सामान के दाम थोड़े कम रखें और जब काम चलने लगे तो फिर बढ़ा दें तभी आपका बिजनेस आसानी से शुरू हो सकता है।

महिलाओं के लिए बेहतर Business आइडिया

भारतीय महिलाओं में खिलौने बनाने की क्रिएटिविटी तो काफी पहले से ही मौजूद है। 70 के दशक तक तो महिलाएं घर में ही बच्चों के लिए खिलौने तैयार करती थी। आपको बस इन चीजों का अभ्यास करना है, फिर आप खुद दुकान संभालिए और चीजें बनाने का काम किसी और को दे दीजिए।

आप यह काम (Making Teddy Bears) टीम बनाकर भी कर सकते हैं अगर सभी का थोड़ा-थोड़ा सहयोग मिला, तो उनकी एक्स्ट्रा इनकम भी हो जाएगी और आपका Business भी तेजी से चल पड़ेगा।

रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बेहतर बिजनेस प्लान

इसके साथ सेवानिवृत्ति शासकीय कर्मचारी भी टैडी बियर बनाने का काम (Making Teddy Bears) बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं। भारत में अब तक टैडी बियर की सिर्फ चार कंपनियां ही मौजूद है, जिनके नाम से यह प्रोडक्ट बिकता है। अगर आप भी एक बड़ा ब्रांड बनाने में कामयाब रहे, तो आपका बिजनेस भी तेजी से दौड़ पड़ेगा, और कम इन्वेस्टमेंट में आपको अधिक फायदा मिलेगा।

आप इस Business की शुरुआत करने में बहुत सी महिलाओं को अपने यहां काम का ऑफर भी दे सकते हैं। इसके साथ-साथ उन महिलाओं को टैडी बियर बनाने का मटेरियल उपलब्ध करा सकते हैं। जी हां आप बाजार में दुकान, माल और मेलों में बिक्री ऑनलाइन, ऑफलाइन रेडीमेड और कस्टमाइज्ड सभी प्रकार से अपनी बिक्री की शुरुआत कर सकते हैं।

भारत का बेहतर बिजनेस प्लान

अगर आप सॉफ्ट टॉयज का Business शुरू करते हैं, तो इसमें आपको 500% तक का तगड़ा मार्जिन मिल सकता है। अगर आपने प्रोडक्शन और सेल्स दोनों ही कामों की एक साथ शुरुआत की, तो आपको इसमें दूसरों की अपेक्षा काफी अधिक अच्छा मार्जन मिलेगा। अगर आपने अपनी क्वालिटी को थोड़ा बेहतर कर दिया ,और दाम थोड़े कम कर दिए, तो आपके टेडी बियर की वैल्यू और अधिक बढ़ जाएगी, और यह एक बेहतर ब्रांड बन जाएगा, जिसमें आपको अधिक से अधिक कमाई भी काफी अच्छी होगी।

Read More : Business ideas - 2 लाख की प्रॉपर्टी से आप हर रोज कमा सकते है 2000 रूपये, इस बिजनेस की करे शुरुआत, जानिये