Business Idea : बिजनेस करना हर इंसान का सपना होता है। हर इंसान चाहता है कि उसका अपना खुद का एक बिजनेस हो, लेकिन इसके लिए इंसान की आर्थिक स्थिति का मजबूत होना भी बहुत जरूरी है। क्योंकि बिना पैसे के किसी बिजनेस की शुरुआत की ही नहीं जा सकती। आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसे करने के लिए ना तो आपको किसी दुकान की आवश्यकता होगी, ना ही किसी प्रकार की मशीन की.

इसके साथ-साथ इस बिजनेस को करने के लिए किसी खास डिग्री की भी कोई जरूरत नहीं और ना ही किसी स्पेशल स्किल की यह बिजनेस भारत के किसी भी शहर में किसी भी व्यक्ति के द्वारा शुरू किया जा सकता है। इस बिजनेस में आप आराम से ₹55000 महीने तक की कमाई कर सकते हैं। अगर आपमें कुछ स्पेशल स्किल या स्पेशल डिग्री हुई तो और भी अधिक कमाई कर सकते हैं।

बेहतर बिजनेस का अवसर

भारत जैसे देश में सबसे अधिक पैसा पढ़ाई और दवाई पर खर्च होता है। यह दोनों ऐसे क्षेत्र हैं जहां हम किसी प्रकार का कोई सौदा नहीं कर सकते। जिसने जो प्राइस बता दिया हमें वही पेमेंट बिना किसी तर्क़-वितर्क के करनी पड़ती है। यहां जी बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बात की जा रही है, वह कोई कोचिंग और स्कूल खोलने के बारे में नहीं, क्योंकि स्कूल और कोचिंग खोलने में तो हमें बहुत से धन की आवश्यकता पड़ती है।

इसके साथ-साथ हमें खुद का क्लीनिक भी नहीं खोलना है। वहीं मेडिकल स्टोर के लिए भी डिग्री की आवश्यकता पड़ती है।पर Medical Equipment के लिए किसी भी इंसान को किसी खास डिग्री की आवश्यकता नहीं पड़ती। जब भी कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है तो उसे दवाई के साथ-साथ Medical Equipment की भी आवश्यकता पड़ती है।

Medical Equipment से करें बिजनेस की शुरुआत

जब भी कोई व्यक्ति अचानक बीमार पड़ जाता है, तो उसे दवाई के साथ-साथ मेडिकल इक्विपमेंट भी देने पड़ते हैं। यह बहुत ही महंगे होते हैं और उनकी आवश्यकता एक सीमित समय के लिए ही होती है। इसके बाद फिर यह किसी भी काम के नहीं रहते, लेकिन फिर भी हमें इन्हें मजबूरीवश खरीदना ही पड़ता है। अगर आप भी खुद का एक बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपके लिए बेहतर अवसर है जी हां आप अपने शहर में "Medical Equipment Rental Service" शुरू कीजिए और लोगों की इस प्रॉब्लम को आसानी से सॉल्व कर दीजिए।

जी हां यहां लोगों को मेडिकल इक्विपमेंट खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी बल्कि उन्हें यह सब न्यूनतम किराए पर मिल सकेंगे। इसके साथ ही जब उनकी आवश्यकता खत्म हो जाएगी तो वह मेडिकल इक्विपमेंट आपके पास वापस भी आ जाएंगे। इस बिजनेस में आपको किसी प्रकार का कोई झंझट नहीं करना होगा। कि नया मॉडल ही चाहिए।

अगर मेडिकल इक्विपमेंट आपका सही ढंग से काम कर रहा है तो फिर बाकी सब कुछ ठीक है। अगर वाकई में आप इस बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो कुछ और इंपॉर्टेंट मेडिकल डिवाइसेज के नाम हम आपको बताते हैं।

1) Pulse oximeter- ब्लड ऑक्सीजन लेवल और हार्ट रेट बताता है।
2) Thermometer for kids- बच्चों के कान में लगाया जाता है, बुखार का पता चलता है।
3)_Digital blood pressure machine- ब्लड प्रेशर को नापने की फुली ऑटोमेटिक डिजिटल मशीन।
4) Nebulizer machine- इस मशीन का उपयोग नेबुलाइजेशन के लिए किया जाता है।
5) Infrared thermometer- किसी भी व्यक्ति को बिना छुए उसके शरीर का तापमान चेक करता है।
6) Personal body weighing scale- वजन नापने के काम आता है।
7) Blood glucose metre- खून में शुगर अर्थात ग्लूकोज की मात्रा बताता है।


दी गई जानकारी से आप अपने प्रोजेक्ट को आसानी से तैयार कर सकते हैं। आपको सिर्फ यह Medical Equipment खरीदने होंगे और आसपास के मोहल्ले और कॉलोनी में इस बात की विस्तृत जानकारी देनी होगी। इसके साथ-साथ सभी को अपना मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप नंबर भी शेयर करना होगा जिससे जब भी किसी को आवश्यकता पड़े वह आपसे तत्काल संपर्क कर सके। जिससे उसका भी काम बन जाए और आपको भी बिजनेस में प्रॉफिट हो।

विद्यार्थियों के लिए भी बेहतर Business Idea

यह बिजनेस विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी बेहतर है। इस बिजनेस (Medical Equipment) को करने में उनकी पढ़ाई में भी किसी प्रकार का डिस्टरबेंस नहीं होगा। ना ही किसी प्रकार का कोई एक्स्ट्रा समय बर्बाद होगा। इस प्रकार का बिजनेस शुरू करके आप अपनी पढ़ाई पर तो पूरा ध्यान रख ही सकते हैं, इसके साथ-साथ अपनी पॉकेट मनी भी आराम से निकाल सकते हैं।

घर के साथ-साथ महिलाएं भी कर सकती हैं कमाई

इस प्रकार का बिजनेस आइडिया (Business Idea) महिलाओं के लिए भी बेहतर साबित होगा। क्योंकि उन्हें सारा दिन घर में रहकर घर के कामकाज देखने होते हैं। यह बिजनेस करने से ना ही उनके घर के कामों में किसी प्रकार का डिस्टर्ब होगा और ना ही समय की बर्बादी। बस उन्हें इन Medical Equipment को रखने के लिए थोड़ी सी जगह चाहिए और आसानी से वह अपनी फैमिली के साथ इस बिजनेस को शुरू कर सकती हैं।

घर में रहकर परिवार को भी टाइम दे सकती है और बच्चों की देखभाल भी कर सकती हैं। और अच्छी खासी इनकम भी कर सकती हैं।

सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए भी बेहतर Business Idea

यह बिजनेस सेवानिवृत्ति शासकीय कर्मचारी भी आराम से कर सकते हैं। इसमें उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी। बस उन्हें मेडिकल इक्विपमेंट खरीदने होंगे। इनमें से कुछ Medical Equipment महंगे भी आते हैं। जिसके लिए उन्हें थोड़ा अधिक खर्च करना होगा। इसके साथ-साथ इनका किराया भी काफी अच्छा होता है।

अगर आपने यह बिजनेस शुरू कर दिया तो आपसे डॉक्टर और क्लिनिक वाले खुद भी अधिकतर संपर्क करते रहेंगे, क्योंकि बहुत सी मशीन ऐसी होती हैं जोकि मानव जीवन के लिए बेहद आवश्यक होती है। यह बिजनेस आइडिया (Business Idea) आपके लिए काफी बेहतर साबित होगा।

इसमें आपका Medical Equipment लेने में जितना भी खर्चा आएगा। वह आपका आसानी से किराए पर जाने से ही निकल आएगा। जी हां क्योंकि किसी भी मशीन या वस्तु के किराए को इस प्रकार निर्धारित किया जाता है, कि अगर वह पूरे साल किराए पर जाए तो मशीन की वास्तविक कीमत आराम से निकल आए। फिर उसके बाद जो भी किराया आता है वह पूरा आपका नेट प्रॉफिट ही होता है।

Read More : Sumila Jayaraj : नौकरी छोड़ शुरू किया बिजनेस, नारियल से ऐसी चमकी किस्मत आज करोड़ों की कर रही कमाई