Business Idea : आज यहां हम एक कैसे बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बात कर रहे हैं, जो हर इंसान के लिए उपयोगी साबित होगा। जी हां आपको यह बिजनेस करने के लिए किसी विशेष डिग्री या डिप्लोमा की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और ना ही किसी विशेष प्रकार के ट्रेनिंग कोर्स की। आपको इसके लिए किसी बड़ी बाजार में कोई दुकान भी नहीं लेनी होगी। बस आप अगर यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो शहर की किसी सस्ती जगह पर एक पुराना मकान ही काफी है।
जी हां आप यह बिजनेस शुरू करके डेढ़ लाख महीने की कमाई तो आराम से कर ही सकते हैं, लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पहली बार मात्र 2 लाख रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।
बेहतर Business Idea
इस समय भारत में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। जी हां अब आप लोअर, मिडिल क्लास से लेकर हाई प्रोफाइल तक के सभी घरों में कारपेट अवश्य देख सकते हैं। यह देखने में तो बहुत अच्छा लगता है, लेकिन इसकी धुलाई करना उतना ही मुश्किल होता है। कई घर तो ऐसे हैं जहां अगर हम एक बार कारपेट खरीद लेते हैं, तो फिर सालों तक उसकी धुलाई ही नहीं कर पाते।
यहां तक की गंदगी जमने के कारण उस कारपेट का कलर ही पूरी तरह से चेंज हो जाता है। बहुत से कीटाणु उस कारपेट में अपना घर बना लेते हैं। और बच्चे भी इस पर आराम से खेलते रहते हैं। ऐसा नहीं कि लोग अपने कारपेट को साफ सुथरा नहीं रखना चाहते, लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है कि आखिर वह अपनी कारपेट की धुलाई कैसे करें।
क्योंकि यह कारपेट वाशिंग मशीन में तो धोया नहीं जा सकता है, और ना ही इसे धोने के लिए वह ऑफिस से पूरे दिन की छुट्टी कर सकते हैं। लेकिन अगर आप यह बिजनेस प्लान (Business Idea) शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही बेहतर ऑप्शन है। आइए जानते हैं आगे।
ग्राहकों की लग जाएगी कतार
अगर आप कारपेट धोने का काम शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह एक बेहतर बिजनेस की शुरुआत है। जी हां आप Carpet Washing Services की शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना होगा। बस आपको एक बार एक मशीन लेनी होगी, जो कार की ढुलाई में प्रयोग की जाती है। इसके साथ-साथ वाटर स्टोरेज के लिए एक बड़े टैंक की व्यवस्था करनी पड़ेगी, और कुछ केमिकल, वाशिंग पाउडर, बिजली, पानी यह सब तो रेगुलर एक्सपेंस में आते हैं।
शुरुआती दौर में आपको जितना भी खर्चा आएगा उतनी ही कमाई धीरे-धीरे बढ़ती चली जाएगी। यह बहुत ही आरामदायक काम है, जो कि आप आराम से कर सकते हैं।
अगर किसी ने आपसे इस काम को अर्जेंट करने के लिए कहा, तो उसका भी एक्स्ट्रा चार्ज आपको मिलेगा। बस इसके लिए आपके शहर की किसी सस्ती लोकेशन पर एक पुराना सा मकान लेना होगा। कारपेट धुलाई (Carpet Washing Services) का आसान और बेहतर तरीका आप इंटरनेट से आसानी से सीख सकते हैं। इसके लिए आपको किसी प्रकार की ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं होगी।
बस आप अपने इस काम को आगे बढ़ाने के लिए यूट्यूब, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक की सहायता ले सकते हैं। जिस पर आपको कारपेट धुलाई से संबंधित जानकारी लगातार अपलोड करनी होगी।
इसके साथ-साथ यह भी दिखाना होगा की धुलाई से पहले आपकी कारपेट की क्या सूरत थी और धुलाई के बाद वह किस तरह से चमक उठी है। जी हां कारपेट वॉशिंग सर्विस की पोस्टिंग ही आपका असली विज्ञापन है जिसे देखकर आपके पास ग्राहकों की कतार लग जाएगी।
विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर
यह Business Idea (Carpet Washing Services) विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने अभ्यर्थियों के लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है। जी हां अगर आप विद्यार्थी हैं तो आप अपने बिजनेस मॉडल में थोड़ा परिवर्तन कर सकते हैं। जी हां आप सिर्फ उतना ही काम ले जितना कि आप आराम से पूरा कर सकें। इसके लिए आपको किसी प्रकार की प्रॉपर्टी किराए पर लेने की आवश्यकता भी नहीं होगी।
बस आराम से घर की छत पर इस काम की शुरुआत कर सकते हैं। अगर आप बड़ी वाली प्रेशर मशीन खरीदने में असमर्थ है, तो इसका काम टिल्लू पंप से भी चल जाएगा लेकिन समय थोड़ा ज्यादा लगेगा।
महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर
महिलाओं के लिए तो यह बिजनेस प्लान (Carpet Washing Services) बाएं हाथ का खेल साबित होगा। जी हां एक ग्रहणी जिसने कभी कोई भी बिजनेस ना किया हो वह भी इस बिजनेस को आराम से कर सकती है। यदि धुलाई और सफाई ही ग्रहणियों का बिजनेस हो जाए तो भारतीय महिलाओं से बेहतर यह बिजनेस और कोई कर ही नहीं सकता।
जी हां कारपेट की धुलाई तो सभी कर देते हैं लेकिन कम से कम कीमत पर बेहतर धुलाई करने का जो हुनर महिलाओं के अंदर है वह किसी और में नहीं हो सकता। इसलिए महिलाएं यह बिजनेस आराम से शुरू कर बेहतर कमाई कर सकती हैं।
रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए सुनहरा अवसर
सेवानिवृत्ति शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस (Carpet Washing Services) में इन्वेस्टमेंट करके बेहतर कमाई कर सकते हैं। मौजूदा समय में देखें तो घर-घर में आपको कारपेट मिल जाएगी। फिर चाहे बात सरकारी ऑफिस की हो रही हो, प्राइवेट कंपनियों की हो रही हो, बाजार की हो रही हो, या घर की। हर बड़ी से बड़ी दुकान और शोरूम पर आपको कारपेट अवश्य नजर आएगी।
जहां भी देखिए और अगर आपका उनसे अच्छा परिचय बन गया, तो फिर आपके बिजनेस में चार चांद लग जाएंगे।
भारत के लिए बेहतर बिजनेस प्लान
अगर कारपेट धुलाई की बात की जाए तो यह साइज के हिसाब से नहीं बल्कि वजन के हिसाब से की जाती है। कुछ कारपेट धुलाई वाले तो ऐसे भी होते हैं जो इस पर लगने वाले टाइम का एक्स्ट्रा चार्ज तक वसूल लेते हैं। अब आपके सामने ऐसे तीन विकल्प होंगे, जिनके हिसाब से आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। जी हां या तो आप साइज के हिसाब से पैसे लीजिए, या फिर वजन के हिसाब से, नहीं तो टाइम के हिसाब से।
आपको जैसा ठीक लगे आप उस हिसाब से कारपेट धुलाई की कीमत लगा सकते हैं। अगर बाजार के मिनिमम चार्ज की बात की जाए तो एक कारपेट धुलाई₹600 में होती है, लेकिन देखा जाए तो केमिकल, बिजली पानी सब मिलकर एक कार्पेट पर ₹100 का भी खर्चा नहीं आता।
यदि आपने इस काम की शुरुआत खुद कर ली है, तो सारा पैसा आपका होगा। इसके साथ ही अगर इस काम के लिए किसी असिस्टेंट को नियुक्त करते हैं, तो आपको उसकी सैलरी के बाद बचा हुआ पैसा नेट प्रॉफिट के रूप में प्राप्त होगा।
Read More : Business Idea : Indian Oil का पेट्रोल पंप दे रहा हर माह 3 लाख की कमाई, जानिये क्या करना होगा ?